राजनांदगांव

16 को हनुमान जन्मोत्सव पर विविध आयोजन
12-Apr-2022 4:41 PM
16 को हनुमान जन्मोत्सव पर विविध आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अप्रैल।
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान मंदिर सेवा समिति पुराना रेस्ट हाउस रोड द्वारा विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं।
समिति के शरद तिवारी व नरेश ठाकुर ने बताया कि मंदिर परिसर को भव्य साज-सज्जा व आकर्षक विद्युत झालरों से सजाया गया है। आगामी 16 अप्रैल को सुबह 8 बजे से हनुमान भक्ति की अविरल धारा प्रभावित होगी।

इस वर्ष भक्त शिरोमणि हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। चैत्र पूर्णिमा के दिन राम भक्त हनुमान जन्मोत्सव में विभिन्न आयोजन सुबह 8 बजे से श्री हनुमान अभिषेक हनुमान का भव्य मनमोहक नयनाभिराम श्रृंगार सुबह 9.30 बजे से, श्रीराम धुन संकीर्तन 10.15 बजे से, श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय सामुहिक पाठ सुबह 11 बजे से, विश्व मंगल कामना हवन यज्ञ महाआरती पश्चात दोपहर 1 बजे से भंडारा महाप्रसादी का आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है। संध्या 6.30 बजे दीपोत्सव मनाया जा रहा है।

संध्या 7 बजे भक्त शिरोमणि पवन पुत्र हनुमान जी का भक्ति रस में सराबोर अविरल सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया है।
उन्होंने बताया कि भक्त शिरोमणि हनुमान जी के जन्मोत्सव के आयोजन को सफल बनाने में कपिल वर्मा, घनश्याम भूतड़ा, भावेश अग्रवाल, रमेश सोनी, अखिलेश मिश्रा, नरसिंग महेश्वरी, कृष्णा मयंक शर्मा, रितेश यादव, कैलाश गुप्ता, राकेश बघेल, अतुल खंडेलवाल, विवेक तिवारी,  रोशन देवांगन, वीरेंद्र तिवारी अन्य सदस्य व समस्त मोहल्लेवासी जुटे हुए हैं। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से हनुमान जन्मोत्सव में शामिल होने की अपील की। उक्त जानकारी हनुमान मंदिर समिति के सदस्य सौरभ खंडेलवाल ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news