राजनांदगांव

खैरागढ़ में 78 फीसदी वोट, युवा-बुजुर्ग और महिलाओं में रहा उत्साह
13-Apr-2022 2:13 PM
खैरागढ़ में 78 फीसदी वोट, युवा-बुजुर्ग और महिलाओं में रहा उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अप्रैल । 
खैरागढ़ विधानसभा के उपचुनाव में 78 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। लोकतंत्र के उत्सव में शामिल होने के लिए युवा-बुजुर्ग और महिलाओं में जबर्दस्त उत्साह रहा। कुल मत पिछले विधानसभा की तुलना में 5 फीसदी कम रहा। गुजरे विधानसभा में 83 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे।

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी अनंतिम आंकड़े के अनुसार 77.88 प्रतिशत नागरिकों ने मतदान किया। इनमें 78.92 प्रतिशत पुरूष एवं 77.74 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान के लिए मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा मतदान केन्द्रों में जाकर मानिटरिंग करते रहे ।

बारात से पहले दूल्हे ने किया वोट
ग्राम चोभर के धर्मेन्द्र यादव बारात आते ही शादी के जोड़े में मताधिकार का उपयोग करने मतदान केन्द्र पहुंचे। मतदान जरूरी है, यह संदेश देकर अपने मतदान के कर्तव्य के प्रति उनकी जागरूकता सराहनीय रही।  उधर खैरागढ़ के 61 वर्षीय दिव्यांग गोपी रजक मतदान केन्द्र मतदान के लिए पहुंचे। जहां जवान ने उनकी मदद की। मतदान के प्रति दिव्यांगजन एवं बुजुर्गों की जागरूकता प्रेरक है।

खैरागढ़ उपचुनाव का परिणाम 16 को
खैरागढ़ उपचुनाव के नतीजे 16 अप्रैल यानी शनिवार को सामने आएगा। उम्मीद की जा रही है कि दोपहर 12 बजे तक रूझानों के जरिये उम्मीदवारों के हार-जीत का फैसला हेा जाएगा। अधिकृत आंकड़े देर शाम तक आएंगे। सुबह 8 बजे से तय समय पर गिनती शुरू होगी। स्थानीय कमला कॉलेज के समीप स्थित बीज विकास निगम के गोदाम को स्ट्रांग रूम के रूप में तब्दील किया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच गिनती शुरू होगी। उम्मीदवारों के एजेंटों की मौजूदगी में गिनती कराने की तैयारी है। राजनीतिक दलों के साथ प्रशासन की बैठक भी हो चुकी है। खैरागढ़ के नतीजों को जानने लोगों में काफी उत्सुकता है। सियासी स्तर पर जीत-हार को लेकर अलग-अलग आंकलन किया जा रहा है। भाजपा-कांग्रेस समेत स्वतंत्र उम्मीदवार भी जीत होने का दावा कर रहे हैं। वैसे मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रहा है। इस परिणाम से सियासी दल को नफा-नुकसान देानों होगा। जिस दल को जीत मिलेगी, उसकी राजनीतिक रफ्तार बढ़ेगी। वहीं पराजित पार्टी को सियासी स्तर पर बड़ा नुकसान होगा। भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए कार्यकर्ताओं ने करीब 20 दिन तक सियासी रण में खूब पसीना बहाया है। 16 तारीख को नतीजों से साफ हो जाएगा कि खैरागढ़ का विधायक कौन निर्वाचित होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news