राजनांदगांव

अम्बेडकर जयंती पर निकाली रैली
14-Apr-2022 3:34 PM
अम्बेडकर जयंती पर निकाली रैली

संविधान निर्माता के सिद्धांतों को आत्मसात करने का लिया संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अप्रैल।
भारतीय संविधान के शिल्पकार और समाज सुधारक डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर शहर में बौद्ध उपासक-उपासिकाओं ने गुरुवार को भव्य रैली निकालकर उनके सिद्धांतों और मार्ग में चलने का संकल्प लिया।
शहर के बौद्ध और गैर बौद्ध समाज ने डॉ. अम्बेडकर की जयंती को परंपरागत रूप से मनाया। डॉ. अम्बेडकर ने अपने जीवनकाल में अस्पृश्यता, भेदभाव और सामाजिक कुरीतियों को लेकर संघर्ष किया। उन्होंने दलितों को लेकर कई तरह के जागरूक अभियान चलाए।

बौद्ध समाज की अलग-अलग मोहल्लों से निकली रैली शहर में बड़े जुलूस में बदल गई। बौद्ध बाहुल्य इलाकों में सुबह से ही लोगों में जयंती को लेकर उत्साह रहा। डॉ. अम्बेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए समाज के प्रमुखों ने सभी तरह के कुरीतियों से दूर रहने का लोगों को संदेश दिया। शहर के स्टेशनपारा, भरकापारा, बसंतपुर, मोतीपुर, तुलसीपुर, चिखली, शांतिनगर, रामनगर, शंकरपुर व दूसरे इलाकों में अलग-अलग आयोजन हुए।

बौद्ध समाज की ओर से सामाजिक समरसता का परिचय देते हुए शहर के लोगों से बाबा साहब अम्बेडकर के सिद्धांतों को आत्मसात करने का आह्वान किया। युवाओं में खासतौर पर जयंती को मनाने का उत्साह रहा। दोपहर के बाद बौद्ध विहार में खीर का वितरण किया गया। वहीं घरों में आज पूरे दिन जयंती के अवसर पर धार्मिक आयोजनों का सिलसिला चला।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news