राजनांदगांव

गढ़चिरौली में समर्पित नक्सली समेत दो की नक्सल हत्या
15-Apr-2022 12:55 PM
गढ़चिरौली में समर्पित नक्सली समेत दो की नक्सल हत्या

गोली मारकर फेंका पर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 अप्रैल।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक आत्मसमर्पित नक्सली समेत दो युवकों की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।  14 अप्रैल की सुबह दोनों के शव गांव के बाहर मिले। मृतकों के पास से पुलिस ने नक्सल पर्चे भी जब्त किए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक गढ़चिरौली के एटापल्ली डिवीजन के हेडरी पुलिस के गट्टा क्षेत्र में दो  युवकों की हत्या का मामला सामने आया। शुरूआती जांच में साफ हो गया कि वारदात को नक्सलियों ने अंजाम दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक  अशोक नरोटे (28 वर्ष) और मंगेश हिचामी (27 वर्ष) का शव गांव के बाहर मिला। इसमें अशोक नरोटे पूर्व नक्सली रहा। उसकी भी नक्सलियों ने क्रूरतापूर्वक हत्या की। दोनों सूरजागढ़ पहाड़ स्थित लौह खदान में काम कर रहे थे। युवकों को मौत के घाट उतारे जाने से एक दिन पूर्व गढ़चिरौली के प्रभारी मंत्री एकनाथ शिंदे ने खदान में काम करने नियुक्ति पत्र भी दिया था। यहां यह बता दें कि सूरजागढ़ पहाड़ में चल रहे खनन का नक्सली लगातार विरोध कर रहे हैं। दोनों की हत्या की घटना को नक्सलियों की नाराजगी से जोडकऱ देखा जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news