राजनांदगांव

शहर के कुछेक इलाकों में पर्याप्त पानी नहीं, शिकायत
15-Apr-2022 3:11 PM
शहर के कुछेक इलाकों में पर्याप्त पानी नहीं, शिकायत

आयुक्त ने जताई नाराजगी

मौके पर पहुंचकर संबंधित को दिए कड़े निर्देश

राजनांदगांव, 15 अप्रैल। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने गुरुवार को जल विभाग की तकनीकी अधिकारियों और अमृत मिशन के अधिकारी-ठेकेदारों की आपात बैठक लेकर पेयजल शिकायत वाले क्षेत्रों में व्यवस्था दुरूस्त करने तथा अमृत मिशन के कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही पर्याप्त पानी नहीं आने की शिकायत पर स्थल पर पहुंचकर समस्या का त्वरित निराकरण करने के निर्देश तकनीकी अधिकारियों को दिए। बैठक में कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, जल विभाग के प्र.कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव, प्र. सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, अमृत मिशन पीडीएमसी के डीटीएल विकास मैगी तथा उप अभियंतागण व अमृत मिशन के ठेकेदार उपस्थित थे।

बैठक में  आयुक्त चतुर्वेदी ने कहा कि लालबाग सिंधी कालोनी, लखोली राहुल नगर, कौरिनभाठा सतनामी पारा क्षेत्र में पर्याप्त पानी नहीं आने की शिकायत प्राप्त हो रही है। इसके अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों में भी पेयजल  संबंधी शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि निगम के तकनीकी अधिकारी एवं अमृत मिशन के अधिकारी व ठेकेदार उपरोक्त क्षेत्रों के अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण कर पेयजल संकट दूर करने तत्काल कार्य कराएं, ताकि ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि पेयजल जैसे अति आवश्यक सेवा में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। किसी भी क्षेत्र से शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल निराकरण किया जाए।

आयुक्त चतुर्वेदी ने कहा कि अमृत मिशन के शेष कार्यों में तेजी लाकर कार्य अविलंब पूर्ण किया जाए। साथ ही जिन क्षेत्रों में कार्य चल रहा है, वहां इस बात का ध्यान रखा जाए कि पेयजल व्यवस्था प्रभावित न हो, क्योंकि ग्रीष्म ऋतु में पानी की ज्यादा आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि सभी तकनीकी अधिकारी अपने-अपने प्रभारित वार्ड में पेयजल व्यवस्था की सतत मानिटरिंग करें और किसी भी प्रकार की शिकायत का त्वरित निराकरण करें। सिंधी कालोनी में पेयजल संबंधित शिकायत पर स्थल में पहुंचकर तकनीकी अधिकारियों को व्यवस्था दुरूस्त करने निर्देश देते कहा कि श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों से भी पेयजल संकट की शिकायत प्राप्त हो रही है। जिसका भी निराकरण किया जाए। साथ ही जिन पार्षदों, जनप्रतिनिधियों या नागरिकों द्वारा पानी संकट की शिकायत प्राप्त होती है, उसका त्वरित निराकरण किया जाए। इसके अलावा मरम्मत संबंधी सभी आवश्यक समाग्री की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए और शिकायत पर तत्काल मरम्मत किया जाए, ताकि ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट न हो।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news