राजनांदगांव

सम्पत्ति कर का भुगतान कर लें छूट का लाभ-आयुक्त
15-Apr-2022 4:39 PM
सम्पत्ति कर का भुगतान कर लें छूट का लाभ-आयुक्त

निगम में अवकाश के दिनों में भी राजस्व वसूली

राजनांदगांव, 15 अप्रैल। करदाताओं की सुविधा के लिए निगम राजस्व कार्यालय अवकाश के दिनों में खूली रहेगी। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि 14 से 17 अपै्रल तक अवकाश के दिनों में नगर निगम का राजस्व कार्यालय खुला रहेगा, जहां करदाता अपने करो का भुगतान कर सकते हंै। साथ ही चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के सम्पत्तिकर का एकमुश्त भुगतान करने पर छूट का लाभ दिया जाएगा। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि छग नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 137(1) के अधीन नियत तारीख के पूर्व चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में सम्पत्तिकर का एकमुश्त भुगतान करने पर छूट का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 अपै्रल 2022 से 31 जुलाई 2022 तक सम्पत्तिकर का भुगतान करने पर 6.25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसी प्रकार 1 अगस्त 2022 से 30 दिसम्बर 2022 तक भुगतान करने पर 4 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। जनवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक 0 प्रतिशत छूट दी जाएगी। उन्होंने नागरिकों से सम्पत्तिकर का भुगतान कर छूट का लाभ लेकर नगर विकास में सहयोग की अपील की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news