राजनांदगांव

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के कार्य आज भी प्रासंगिक: कुलबीर
15-Apr-2022 6:06 PM
बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के कार्य आज भी प्रासंगिक: कुलबीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 अप्रैल। भारतीय संविधान के निर्माता भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा के नेतृत्व में 14 अप्रैल को कांग्रेस भवन में संगोष्ठी सभा आयोजित कर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जीवन और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

संगोष्ठी सभा का संचालन करते शहर कांग्रेस कमेटी महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती पर 14 अपै्रल को शहर कांग्रेस द्वारा कांग्रेस भवन में संगोष्ठी सभा का आयोजन कर उन्हें पुष्पांजिल अर्पित कर संगोष्ठी सभा के माध्यम से उनके अनुकरणीय कार्यों पर प्रकाश डाला।

अध्यक्षता करते शहर अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने बाबा साहेब अम्बेडकर को नमन करते कहा कि देश का संविधान भारत की आत्मा है। इसके निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर ने भारत की प्रगति में बहुमूल्य योगदान दिया है। बाबा साहब देश के ऐसे एक शख्स थें, जिनकी तुलना किसी और से नहीं की जा सकती। उन्होंने देश के संविधान के निर्माण में अतुलनीय योगदान दिया है। बाबा साहब ने हमेशा से कमजोर और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए काम किया। डॉ. अंबेडकर ने जब संविधान का निर्माण किया तो वे सबसे ज्यादा कमजोर और दलित, पिछड़ों को उनका अधिकार मिले इस पर ध्यान केन्द्रित किया और समाज को कैसे आगे बढ़ाना है। भारत में लोगों का जीवन स्तर कैसे सुधरे, कैसे भारत बौद्धिक और आर्थिक रूप से विकसित हो, सभी को समानता का अधिकार मिले, सभी को शिक्षा मिले इस पर बाबा साहेब ने पूरा ध्यान केन्द्रित कर संविधान का निर्माण किया था। संगोष्ठी सभा को संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिंटू, हरिनारायण धकेता, आसिफ  अली, एजाजूर रहमान समेत अन्य ने संबोधित किया।

तत्पश्चात कांग्रेसियों ने जिला कार्यालय स्थित बाबा अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धासुमन अर्पित की। संगोष्ठी सभा में विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, नरेश शर्मा, हनी ग्रेवाल, योगेन्द्र प्रताप सिंह, सूर्यकांत जैन, आरबी मिश्रा, लक्ष्मण सिन्हा, पंकज गुप्ता, भोला यादव, प्रज्ञा गुप्ता, सुरेन्द्र गजभिए, सुरेन्द्र देवांगन, इशाक खान, संदीप जायसवाल, रेखा घोडके, सायरा शेख, बादल देवांगन सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news