राजनांदगांव

महावीर व अम्बेडकर जयंती पर मेयर ने समुदाय को दी शुभकामनाएं
15-Apr-2022 6:07 PM
महावीर व अम्बेडकर जयंती पर मेयर ने समुदाय को दी शुभकामनाएं

वार्डों में आयोजित कार्यक्रमों में हुई शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 अप्रैल। महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने गुरुवार को जैन समाज द्वारा महावीर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित जुलूस में शामिल होकर समुदाय के लोगों को शुभकामनाएं दी। साथ ही अम्बेडकर जयंती पर दोपहर में समाज द्वारा आयोजित जुलूस में शामिल होकर अनुयायियों को बधाई दी। उन्होंने अम्बेडकर जयंती पर विभिन्न वार्डों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर बाबा साहब अम्बेडकर के आदर्शों पर चलने की अपील की।

महपौर श्रीमती देशमुख ने जनकल्याण रैली में शामिल होकर पोस्ट ऑफिस चौक स्थित अहिंसा स्तंभ  में ध्वजारोहण कर कहा कि महावीर स्वामी अहिंसा और त्याग के मूर्ति थे। हमें उनके द्वारा बताए गए पांच प्रमुख सिद्धांतों पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाना है। जुलूस में तेरापंथ महिला मंडल एवं युवा मंडल द्वारा की जा रही सेवा में शामिल होकर उनके द्वारा सेवा प्रदा की गई। इसके साथ ही अम्बेडकर जयंती पर समाज दवारा आयोजित जुलूस में शामिल होकर अम्बेडकर अनुायायियों को जयंती की बधाई दी। साथ ही नगर के विभिन्न क्षेत्रों प्रज्ञा बुद्ध विहार तुलसीपुर, राहुल नगर लखोली, नवागांव बीडी श्रमिक कालोनी, स्टेशनपारा, चिखली, शांतिनगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर समाज को जयंती की शुभकामना देते बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब संविधान के निर्माता थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news