राजनांदगांव

गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा ने मनाई बैसाखी पर्व
15-Apr-2022 6:10 PM
गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा ने मनाई बैसाखी पर्व

राजनांदगांव, 15 अप्रैल। सिक्ख समाज द्वारा खालसा पंथ का स्थापना दिवस ‘बैसाखी’ पर्व गुरुवार को धूमधाम से मनाया। शक्ति एवं बलिदान के प्रतीक खालसा पंथ के स्थापना दिवस बैसाखी अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा द्वारा विगत कई दिनों से विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक तथा खालसा स्पोट्र्स भी आयोजित किए गए थे। प्रात: गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की समाप्ति उपरांत हजूरी रागी जत्था भाई हरमनजीत सिंह तथा रुद्रपूर से पधारे भाई गुरविन्दर सिंह द्वारा शबद कीर्तन, मुख्य ग्रंथीजी द्वारा गुरबाणी कथा विचार द्वारा संगत को भक्ति भावना से निहाल किया गया।  खालसा टूर्नामेंट के विजेताओं तथा उप-विजेताओं अध्यक्ष स. सुरजीत सिंह भाटिया तथा सचिव स. यशपाल सिंह भाटिया द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वाले विजेता वीर सिंह भाटिया, शैंकी बग्गा, करनैल सिंह भाटिया, सन्नी बग्गा, सिमरनजीत कौर, अमितोज सिंह दसन, संदीप सिंह कक्कड तथा उप-विजेता रवि बग्गा, सुरेन्दर बग्गा, अमनदीप अरोरा, दर्शवीर भाटिया, गुरुवंश सिंह भाटिया तथा अनमोल सिंह भाटिया को मोमेन्टो प्रदान किया गया। 

दोपहर बाद 1 बजे से गुरु का लंगर आयोजित किया। सह-सचिव स. गुरदीप सिंह बग्गा द्वारा उपस्थित संगत भाईयों बहनों को बैसाखी की शुभकामनायें प्रदान करते सभी आयोजनों में सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news