राजनांदगांव

जय बजरंगबली की जयघोष के साथ पूजे गए रामभक्त
16-Apr-2022 12:06 PM
जय बजरंगबली की जयघोष के साथ पूजे गए रामभक्त

जयंती से पूर्व संध्या पर भव्य मोटर साइकिल रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अप्रैल।
रामदूत हनुमान जयंती पर शनिवार को महाबली हनुमान का दर्शन करने के लिए मंदिरो में तांता लगा रहा। शहर के प्रतिष्ठित मंदिरों में हनुमान की पूजा-अर्चना को लेकर भक्तों में खासा उत्साह रहा। दो साल बाद जयंती मनाने के लिए भगवान हनुमान को पूजने वाले भक्तों में जोश नजर आया। पारंपरिक रूप से मंदिरों में सुबह आरती और हनुमान चालीसा का पाठ हुआ।

पुजारियों ने हनुमान की धार्मिक शक्तियों का पठन करते हुए भक्तों के जीवन में उनके कष्टों को दूर करने पूजा-अर्चना की। शहर के मानव मंदिर चौक स्थित प्रतिष्ठित हनुमान मंदिर में हर वर्ग के लोगों ने भगवान राम भक्त हनुमान का दर्शन किया। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों के मंदिरों में भी जयंती के अवसर पर धार्मिक आयोजन हुए। मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना करते हुए लोगों ने प्रसाद चढ़ाए। मंदिरों के बाहर दिनभर हनुमान चालीसा का पाठ पुजारियों ने लोगों को सुनाया। वहीं प्रसादी के तौर पर भंडारा का भी आयोजन हुआ।

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर अलग-अलग मंदिर समितियों ने व्यापक तैयारी की थी। हनुमान जयंती को मनाने के लिए पिछले कुछ बरसों से युवाओं में काफी जोश रहा है। कोरोनाकाल की वजह से पिछले दो साल में आयोजन नहीं हुए थे। यही कारण है कि आज मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए भक्तों की काफी भीड़ रही। युवा , पुरूष, महिला और उम्रदराज लोगों ने भी जयश्रीराम के नारे लगाए मंदिरों में दर्शन किए।

जयंती की पूर्व संध्या पर शहर में भव्य मोटर साइकिल रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में सभी वर्ग के लोग शामिल हुए। मोटर साइकिल रैली में युवाओं की जुबानी हनुमान का जयघोष सुनाई दिया।  रैली में शामिल लोगों के हाथों में भगवा रंग के झंडे और कई के सिर पर पगडिय़ां भी नजर आई। पेटी गु्रप समिति द्वारा आयोजित बाईक रैली शुक्रवार दोपहर 3 बजे से मोटर साइकिल रैली म्युनिसिपल स्कूल मैदान से बाजे-गाजे व केशरिया ध्वजारोहण के साथ हनुमानजी की जयघोष के साथ व मधुर भजनों के साथ रैली निकली गई।

रैली म्युनिसिपल स्कूल से प्रारंभ होकर गुरूद्वारा चौक, मानव मंदिर चौक, दुर्गा चौक, इंदिरा नगर, नंदई चौक, नंदई कुआं चौक, बसंतपुर थाना चौक, सदर लाइन, भारत माता चौैक, तिरंगा चौक, पुरानी गंज लाइन, लखोली चौक, मठपारा, जीई रोड समेत अन्य मार्गों में भ्रमण कर म्युनिसिपल स्कूल में समाप्त हुई। रैली में आयोजन समिति के झम्मन देवांगन, राजू वैष्णव, महापौर हेमा देशमुख, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, प्रदेश कांग्रेस सचिव आफताब आलम,  पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेन्द्र दास वैष्णव, निखिल द्विवेदी, प्रवीण मेश्राम, रणविजय सिंह, राजेन्द्र यादव समेत अन्य लोग शामिल थे।

रमन हुए शामिल
पूर्व सीएम डॉ. रमन ङ्क्षसह ने बाइक रैली का स्वागत किया। वह जयंती से एक दिन पूर्व निकली मोटर साइकिल रैली में समिति के सदस्यों से मिले। युवाओं का उन्होंने उत्साहवर्धन किया। इससे पहले डॉ. सिंह ने मानव मंदिर में चाय की चुस्कियां ली और लोगों से मुलाकात की। मानव मंदिर चौक में डॉ. सिंह ने रैली के पहुंचने पर जोशीला स्वागत किया। उन्होंने आयोजन समिति को बधाई देते कहा कि राजनंादगांव संस्कारधानी के रूप में जाना जाता है, क्योंकि यहां सर्वभाव और सर्वधर्म की भावना लेकर हर समाज आयोजनों में शामिल होता है। उन्होंने कहा कि परंपरागत आयोजन से शहर की विशिष्ट छाप बनी हुई है। इस दौरान जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव, नीलू शर्मा, योगेश बागड़ी, पवन मेश्राम, प्रखर श्रीवास्तव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news