राजनांदगांव

लो-वोल्टेज की समस्या से मिली मुक्ति
16-Apr-2022 3:24 PM
लो-वोल्टेज की समस्या से मिली मुक्ति

विधायक ने सीएम का जताया आभार

राजनांदगांव, 16 अप्रैल। विकासखंड के वनांचल क्षेत्र में प्रतिवर्ष गर्मी में लो-वोल्टेज जैसी बड़ी समस्या का सामना पिछले कई वर्षों से करना पड़ता था। इस वजह से क्षेत्र के 50 से अधिक गांव में विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती थी। उक्त समस्या को देखते क्षेत्रीय विधायक छन्नी साहू ने पिछले वर्ष विधानसभा में उक्त समस्या को सदन में उठाया था व जल्द ही इस समस्या का समाधान करने डोंगरगांव से छुरिया 33/11 केव्ही तथा 133 केव्ही की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था।

विधायक छन्नी साहू के अनुरोध पर त्वरित एक्शन लेते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डोंगरगांव से छुरिया 33/11 की स्वीकृति दी। उक्त कार्य ने अब मूर्त रूप ले लिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करते 1 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से उपकेंद्र डोंगरगांव से सब-स्टेशन छुरिया 33/11केव्ही उच्चदाब लाइन अब चार्ज कर ली गई है। जिससे अब 66 गांव के 13432 घरेलू व कृषक उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।

पिछले दिनों साहू समाज के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान विधायक छन्नी साहू ने 133 केव्ही का कार्य भी जल्द प्रारंभ करने का अनुरोध किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्द ही कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन ने दिया है।
इस कार्य हेतु खुज्जी विधानसभा क्षेत्र विधायक छन्नी चंदु साहू ने इस ऐतिहासिक कार्य हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है।

साथ ही विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम, अधीक्षण अभियंता एसके खरे, कार्यपालन अभियंता केव्ही मैथ्यू, एनके गुरूपंचायन, एडी टंडन, मुकेश कुमार साहू, दिनेश चतुर्वेदी, कनिष्ठ अभियंता लाखन सिंह ठाकुर सहित पूरी टीम का इस सराहनीय कार्य हेतु प्रशंसा करते क्षेत्रवासियों को बधाई दी  है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news