राजनांदगांव

जयंती समारोह में शामिल हुए विधायकद्वय
16-Apr-2022 4:40 PM
जयंती समारोह में शामिल हुए विधायकद्वय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 16 अप्रैल।
संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की 131वीं जयंती पर जगह-जगह जय भीम के जयघोष व बाबा साहब तथा भगवान तथाागत गौतम बुद्ध के जयकारे लगते रहे। 14 से 20 अप्रैल तक क्षेत्र में बाबा साहब डॉ. आम्बेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया।

ग्राम ठाकुरबांधा विचारपुर में बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जयंती का आयोजन मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि जिपं सदस्य बीरेन्द्र मसिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी समेत नादिर भाई खेतानी, रियाज खान व अन्य लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बुद्ध व बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर की पूजा-अर्चना व परित्राण पाठ से किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ठाकुरबांधा के अलावा अन्य गांव के बौद्ध उपासक-उपासिकाएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
वहीं ग्राम कोटरा में भी बोद्ध समाज द्वारा परिक्षेत्र स्तरीय बाबा साहब डॉ. आम्बेडकर जयंती समारेाह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इसके अलावा ब्लॉक अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, जिला पंचायत सदस्य अरूण यादव, जनपद सदस्य योगमाया साहू, सरपंच ज्योति नेताम, कांग्रेस नेता देवनारायण नेताम, उदयप्रकाश यादव, लोकदीप बोरकर विशिष्ट अतिथि के रूप में शाामिल हुए। हितागुटा में जयंती समारोह विधायक छन्नी साहू के मुख्य आतिथ्य व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अध्यक्षता तथा कांग्रेस नेता लोकदीप बोरकर व सरपंच हितागुटा के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। दोनो ही स्थानो में बौद्ध उपासक उपासिकाओ ने बुद्ध विहार के लिए भवन तथा आहाता की मांग रखी।

बौद्ध उपासकों ने निकाली रैली व शोभायात्रा
ब्लॉक मुख्यालय में बाबा साहेब डॉ. आम्बेडकर की जयंती समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। गुरुवार को जयंती अवसर पर बौद्ध समाज के युवाओं द्वारा नगर में बाइक रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ बुद्ध विहार से हुआ, जो मेरेगंाव सांगली पहाडी में भगवान बुद्ध व बाबा साहेब की पूजा अर्चना व नगर भ्रमण के बाद वापस बुद्ध विहार मेें आकर समाप्त हुआ। शाम 6 बजे नगर के बौद्ध उपासक उपासिकाओं ने बुद्ध विहार से बाजा गाजा, डीेजे, मांदरी, व आतिशबाजी के साथ आकर्षक शोभायात्रा निकाली। रात्रि में बुद्ध विहार में विचार गोष्ठी सहित अन्य आयोजन हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news