राजनांदगांव

जैन और मुस्लिम समाज ने पिलाया शरबत
17-Apr-2022 3:06 PM
जैन और मुस्लिम समाज ने पिलाया शरबत

राजनांदगांव, 17 अप्रैल। हनुमान जयंती पर शनिवार को शहर में सामाजिक समरसता भी नजर आया। जैन और मुस्लिम समाज ने कौमी एकता का परिचय देते शोभायात्रा में शामिल भक्तों और आम लोगों को ठंडे पेयजल के रूप में शरबत वितरित किया। शरबत पिलाने के लिए दोनों समाज के युवा सामने रहे।

 भीषण गर्मी होने के बावजूद शहर में हनुमान जयंती की शोभायात्रा में शामिल होने से एक बड़ा जनसैलाब सडक़ों में नजर आया। शहर के सडक़ों में गैर हिन्दू समाजों के प्रमुखों ने सामाजिक अखंडता का उदाहरण पेश करते हुए सभी को शरबत पिलाया। शहर में कल दीगर समाजों ने एक अच्छी पहल कर  संस्कारधानी का मान बढ़ाया। जैन समाज के जैनम बैद ने भीड़ में पहुंचकर युवाओं को शरबत पीने का आग्रह किया। वहीं बसंतपुर थाना के नजदीक मुस्लिम समाज के युवाओं ने धार्मिक एकता का उद्देश्य लेकर  भीड़ को शरबत पिलाकर गला तर किया।

इस दौरान  मुस्लिम समाज से हफीज वारसी, शकील रिजवी, इरफान शेख, शेख सलीम, कादिर सोलंकी, आफताब अहमद, बादशाह खान, युसुफ भाई, हैदर खान, शानू कुरैशी, दानिश कुरैशी, अफजल खान, जगत चिंटू शर्मा, प्रदीप, तौसीफ खान, हरफान हनफी, जहीर अब्बास, तुफैल कुरैशी समेत अन्य युवा शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news