राजनांदगांव

छुईखदान में धूमधाम से मना हनुमान महोत्सव
17-Apr-2022 3:08 PM
छुईखदान में धूमधाम से मना हनुमान महोत्सव

राजनांदगांव, 17 अप्रैल। हनुमान जन्मोत्सव शनिवार को छुईखदान के रानी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। मंदिर समिति के संरक्षक लाल जेके वैष्णव के अनुसार मंदिर परिसर को सजाकर हनुमानजी का ध्वज पताका लगाकर चोला चढ़ाकर नया वस्त्र पहनाकर पूजा-अर्चना की गई। ॉभक्तों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ, हनुमाष्टकम पाठ, बजरंगबाण पाठ, श्री रामजी स्तुती सहित भजन ’’त्रिभुवन को तुम पर अभिमान जय हनुमान जय जय हनुमान’’ सहित अन्य भजन गाये। तत्पश्चात प्रभु हनुमान जी को श्रीफल भेंटकर रोठ, चना गुड, खीर पुडी, मिठाई, मौसमी फलों का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर सचिन महोबिया, योगेश महोबिया, दिनेश महोबिया, प्रशांत श्रीवास्तव, डब्बू, माधव सास्वत दास, संजय लल्ला, आलोक महोबिया, जितेन्द्र देवांगन, जितेन्द्र किशोर वैष्णव, मोहनदास वैष्णव, पुजारी अनिल रानी मंदिर, रंजना सिंह, भारती यादव, लतारानी वैष्णव, गायत्री महोबिया, निशा नामदेव, पिंकी राजपूत, बाबी रमा वैष्णव मुम्बई, सुप्रिया सचिन महोबिया, चंचल, मंगलीन, वर्षा सिंह, संध्या महोबिया, दुर्गा यादव पार्षद, मेघा यादव, गणेश वैष्णव, मीरा महोबिया सहित बडी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news