राजनांदगांव

दिव्यांग के परिजनों को उत्तर पुस्तिका जमा करने की अनुमति की मांग
17-Apr-2022 3:15 PM
दिव्यांग के परिजनों को उत्तर पुस्तिका जमा करने की अनुमति की मांग

समिति अध्यक्ष ने कुलपति को लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अप्रैल।
शासकीय दिग्विजय कॉलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष रईस अहमद शकील ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति को पत्र लिखा।
समिति अध्यक्ष श्री शकील ने कुलपति को लिखे पत्र में मांग करते कहा कि जिन दिव्यांग परीक्षार्थियों की दिव्यांगता 40 प्रतिशत से अधिक हो, उनके परिजन यदि दिव्यांगता संबंधी मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें तो उन्हें उत्तरपुस्तिका जमा करने की अनुमति प्रदान करें। उन्होंने पत्र में मांग करते कहा कि विश्वविद्यालयीन स्नातक स्तर की ऑनलाइन परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी है। जिसमें उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने एवं जमा करने के लिए स्वयं की उपस्थिति आवश्यक है। चूंकि परीक्षाएं लगातार 9 से 10 दिनों तक चलेगी, जिसमें दिव्यांग परीक्षार्थियों को प्रतिदिन महाविद्यालय आकर उत्तरपुस्तिका जमा करने में  कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि चुनाव प्रक्रिया में भी दिव्यांग मतदाताओं को डाकमत पत्र के माध्यम से घर से ही वोट डालने की सुविधा दी जा रही है।
अत: इस पत्र पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते दिव्यांग परीक्षार्थियों को उत्तरपुस्तिका स्वयं जमा करने से छूट प्रदाय किया जाए। जिससे विश्वविद्यालय के सभी दिव्यांग परीक्षार्थी लाभान्वित हो सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news