राजनांदगांव

विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन 18 से
18-Apr-2022 3:36 PM
विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन 18 से

राजनांदगांव, 18 अप्रैल। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मागर्दशन में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत कल 18 से 22 अप्रैल तक विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य मेला में  विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डिजिटल स्वास्थ्य आईडी का निर्माण, गैर संचारी रोगों की जांच एवं उपचार मधुमेह उच्च रक्तचाप मुख कैंसर की स्क्रीनिंग, आयुष्मान भारत कार्ड जारी करना, लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करना, टेलीकंसल्टेशन और रिफरल की सुविधा का उपयोग करना, योग ध्यान जैसी स्वास्थ्य गतिविधियां, हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर में योगा के माध्यम से आमजन को स्वस्थ रहने के बारे में सिखाया भी जाएगा। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ वैलनेस सेंटर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 से 22 तक कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य बीमा योजना और आयुष्मान भारत के तहत आयुष्मान कार्ड के उपयोग की जानकारी दी जाएगी। स्वास्थ्य मेले में निजी विशेषज्ञ चिकित्सकों को आमंत्रित किया गया है। विशेषज्ञ चिकित्सकों का लाभ भी नागरिक ले सकते है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि उत्कृष्ट स्वास्थ्य मेले का आयोजन करने वाले विकासखंड को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश विभाग की ओर से समस्त खंडचिकित्सा अधिकारियों को जारी किए गए है। हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर्स में टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से मरीज सीधे विशेषज्ञ चिकित्सकों से जुड़ पाएंगे। जिससे उन्हें बेहतर परामर्श  उपचार तथा दवाइयां मिल पाएगी। जिससे उनके समय एवं धन की बचत होगी। हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर्स की चौथी वर्षगांठ 16 अप्रैल को मनाई गई। जिसके तहत ध्यान, योगा टेलीकंसल्टेशन, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं की जांच, नवजात शिशुओं की जांच, नेत्र जांच, मुख जांच आदि प्रमुख गतिविधियों को चिन्हित किया गया और योजना बनाकर विकासखंड स्तर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा नागरिकों से नजदीकी हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर्स एवं स्वास्थ्य मेले में जाकर विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं का उपयोग करने की अपील की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news