राजनांदगांव

वनांचल इलाके में अघोषित बिजली कटौती-लो-वोल्टेज
18-Apr-2022 4:28 PM
वनांचल इलाके में अघोषित बिजली कटौती-लो-वोल्टेज

बिजली उपकरण नहीं कर रहे काम, शिकायत के बाद भी निराकरण नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 18 अप्रैल।
गर्मी के शुरूआत में ही वनांचल इलाके में लो-वोल्टेज और बिजली गुल की समस्या शुरू हो गई है। इससे स्थानीय नागरिक परेशान होने लगे हैं।
अप्रैल के शुरूआती दिनों में ही गर्मी और चिलचिलाती धूप तथा पारा बढऩे से लोगों को हलाकान होना पड़ रहा है। वहीं भीषण गर्मी और तेज धूप से जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। अप्रैल में तापमान लगातार बढऩे से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। हालात यह है कि सुबह 9-10 बजे के बाद धूप के चलते सडक़ें सूनी होने लगी है। इसके अलावा शासकीय कार्यालयों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की रौनक भी गायब हो गई है।  वहीं गर्मी के चलते दुकानें सुबह के बाद सीधे शाम को संचालित हो रही है। गर्मी की वजह से दुकानदार  दोपहर के समय घरों की ओर रूख करने लगे हैं। वहीं बढ़ते तापमान की वजह से लोगों की सेहत पर भी बुरा असर पडऩे लगा है।

आधा दर्जन क्षेत्रों में समस्या
पखवाड़ेभर से क्षेत्र में लो-वोल्टेज और बिजली गुल की समस्या से लोग परेशान होने लगे हैं। लो-वोल्टेज की समस्या की वजह से घरेलू बिजली उपकरण भी शो-पीस बनकर रह गए हैं। नगर पंचायत के पूर्व पार्षद पवन गुप्ता ने बताया कि नगर के मुख्य मार्ग किनारे निवास करने वालों के मकानों व दुकानों में लो-वोल्टेज के चलते बिजली उपकरण काम नहीं कर पा रहा है। उन्होंने बताया कि डॉ अम्बेडकर चौक, गुप्ता चौक, बजरंग चौक, राजबाडा, गंज लाइन, बस स्टैंड क्षेत्र में पखवाड़ेभर से लो-वोल्टेज को लेकर लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रमेश त्रिपाठी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से नगर के भीतरी इलाकों व व्यवसायिक क्षेत्रों में लो- वोल्टेज के कारण बिजली उपकरण शो-पीस बनकर रह गई है। उन्होंने बताया कि शिकायत किए जाने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है।

गर्मी की वजह से बिजली की खपत बढऩे से नगर व ग्रामीण इलाकों में बिजली का रोना शुरू हो गया है। विकासखंड के करीब दर्जनभर गांव हितागुटा, कोटरा, बांधाबाजार, जादूटोला, रेगाकठेरा, आमाटोला, कहाडकसा, चिल्हाटी, कोरचाटोला, खुर्सीटिकुल, पेदलकुही, भडसेना, थुहाडबरी, भनसुला, आतरगांव, माहुद, कौडीकसा, दोढके के ग्रामीणों ने बताया कि पखवाड़ेभर से उनके गांव में घंटो बिजली गुल हो रही है।
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि बिजली कटौती के साथ-साथ लो-वोल्टेज के कारण बिजली होने के बाद भी लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के पास शिकायत किए जाने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है।

किया जा रहा निराकरण
अंबागढ़ चौकी जेई बी. कुर्रे ने बताया कि गर्मी में बिजली की खपत बढऩे तथा आगे से बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से लो-वोल्टेज व बिजली गुल की समस्या बनी है। शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news