राजनांदगांव

नांदगांव प्रदेश में नहीं देश में बनेगा उत्कृष्ट जिला-सिंधिया
20-Apr-2022 3:11 PM
नांदगांव प्रदेश में नहीं देश में बनेगा उत्कृष्ट जिला-सिंधिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को राजनांदगांव पहुंचे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने उदयाचल प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने कहा कि आकांक्षी योजना के तहत देशभर के 112 जिलों का चयन केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने एवं आकांक्षी जिलों को सर्वांगीण विकास की ऊंचाईयों में पहुंचाने मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत उनका नगर आगमन हुआ है।

मीडिया सेल के अनुसार कार्यकम में भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने स्वागत भाषण दिया। तत्पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि 7 वर्षों में मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का आज जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन हुआ है। जिसके कारण 370 धारा का देश से हटने का मार्ग प्रशस्त हुआ।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि नांदगांव की जनता और छत्तीसगढ़ से उनका लंबे समय से गहरा नाता रहा है। उन्होंने कहा कि देश का सौभाग्य है कि नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व देश को मिला है। उनका एक ही सपना है, एक ही विचारधारा है कि भारत मां का परचम विश्व पटल पर लहराए।

उन्होंने कहा कि 7 वर्षों के कार्यकाल में आज यह संभव हो सका कि मोदी की ऐसी छवि है कि विश्व में आज देश का मान बढ़ा है और उन सबके पीछे सिर्फ और सिर्फ मोदी की सकारात्मक सोच कारण रही है। उन्होंने कहा कि आज रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है। ऐसी स्थिति में भारत के 22 हजार छात्र-छात्राएं यूक्रेन में फंसे हुए थे, जिन्हें नरेन्द्र मोदी के निर्णय के कारण 5 देशों के माध्यम से हमने छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क घर लाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोन करने पर दोनों देशों ने भारतीय बच्चों के लिए सुरक्षित कारीडोर बनाने की जवाबदारी ली। जिसके कारण आज 90 फ्लाईट के माध्यम से बच्चों को लाने में हम सफल हुए।

श्री सिंधिया ने टेडसरा बीपीओ सेंटर में प्रतिभाओं की प्रशंसा करते कहा कि वे उनसे मिलकर अभिभूत हुए और उन्होंने कहा कि ऐसे ही 27 जिलों में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बीपीओ प्रारंभ करने की पहल की थीञ उन्होंने डॉ. रमन सिंह की इस पहल का मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की।

श्री सिंधिया ने भूपेश सरकार को कटघरे में खड़े करते कहा कि ऐसी महत्वकांक्षी योजना को भूपेश सरकार ने ठंडे बस्ते में छोड़ दिया। उन्होंने आह्वान किया कि ऐसी संकुचित नीति का दृढ़ता एवं कठोरता से विरोध करना होगा तथा केंद्र सरकार के गरीबों की पक्के घर बनाने की योजना में कार्यकर्ता सहयोग करें। राज्य सरकार की नीतियों का विरोध करते गरीबों के कल्याण हेतु कार्य करें।

कार्यक्रम का संचालन दिनेश गांधी व आभार प्रदर्शन सचिन बघेल ने किया। कार्यक्रम में सांसद संतोष पांडे, संगठन प्रभारी संजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख, अशोक शर्मा, मधुसूदन यादव, अभिषेक सिंह, प्रदीप गांधी, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, विक्रांत सिंह, कोमल जंघेल, विनोद खांडेकर, संजीव शाह, नीलू शर्मा, सौरभ कोठारी, तरुण लहरबानी, अतुल रायजादा, मोनू बहादुर सिंह, आकाश चोपड़ा सहित महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, एवं जिला भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news