राजनांदगांव

योजनाओं से समूह की महिलाओं की बदल रही जिंदगी
21-Apr-2022 3:08 PM
योजनाओं से समूह की महिलाओं की बदल रही जिंदगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अप्रैल।
शासन की सुराजी गांव योजना का असर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी रहा है। समूह की महिलाओं की जिंदगी बदली है। जनपद पंचायत राजनांदगांव में बिहान अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा विभिन्न उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं।
स्वरधारा महिला उत्पादक कंपनी द्वारा आर्गेनिक पद्धत्ति से उत्पादित शुद्ध देशी हल्दी, मिर्च और धनिया की पिसाई कर पैकेजिंग के साथ मार्केट ब्रांडिंग की गई है। यह मसाला स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बहुत ही उपयोगी एवं लाभकारी है। वर्तमान में मसाले की आपूर्ति राजनांदगांव के सभी प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, छात्रावास, आंगनबाड़ी केंद्र में किया जा रहा है। बिहान के स्वरधारा संस्था द्वारा 3 लाख रुपए से अधिक के मसाले का विक्रय किया गया है।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में एवं जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकार के निर्देश पर समूह के महिलाओं की आर्थिक मजबूती की दिशा में सतत कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही बोइरडीह में महिला समूह द्वारा छीन झाड़ू तैयार किया जा रहा है। इसे भी शासकीय संस्थाओं के अतिरिक्त बाजार में विक्रय किया जा रहा है। आंचल संकुल संगठन द्वारा वनांचल के शुद्ध शहद की 250 ग्राम एवं 500 ग्राम का पैकेजिंग तैयार कर विक्रय किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में समूहों द्वारा उत्पादित सभी प्रकार की सामग्री को विक्रय के लिए बिहान अंतगर्त घुमका, सोमनी, सुरगी और पदुमतरा संकुलों में पर्याप्त मात्रा में सामग्री रखी गई है, जहां से सामग्री क्रय किया जा सकता है। रेल्वे स्टेशन रोड में भी विक्रय केंद्र शुरू किया गया है।
यहां से भी क्रय किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news