राजनांदगांव

शिकायतों का निराकरण के लिए शिविर 22 से
21-Apr-2022 4:16 PM
शिकायतों का निराकरण के लिए शिविर 22 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अप्रैल।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए कल 22 से 26 अप्रैल तक तहसील कार्यालयों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। बीमित कृषक अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन सुबह 11 से संध्या 5 बजे तक शिविर में प्रस्तुत कर सकते हंै। शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाले जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में निर्देश प्रसारित किये जाएगें।

उप संचालक कृषि जीएस धु्रर्वे ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ 2021 में 287085 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बीमा हुआ था। जिसके फसल कटाई उपरांत पात्र बीमित कृषकों को बीमा दावा भुगतान के असमान वितरण के संबंधित कृषकों एवं ग्रामवासियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार शिकायते मिल रही है। शिकायतों के निराकरण के लिए कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी एवं बीमा कंपनी तथा बैंक के प्रतिनिधि द्वारा संयुक्त रूप से शिविर का आयोजन कर बीमा दावा भुगतान के संबंध में शिकायतों के निराकरण के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। उप संचालक कृषि श्री ध्रुर्वे ने बताया कि कृषक अपने फसल बीमा संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए निर्धारित तिथि एवं समय में अपने क्षेत्र के तहसील कार्यालय में उपस्थित होकर समस्या से संबंधित आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news