राजनांदगांव

5 मई को पेश करेंगी महापौर देशमुख का तीसरा बजट
22-Apr-2022 1:45 PM
5 मई को पेश करेंगी महापौर देशमुख का तीसरा बजट

 एमआईसी में बजट की अनुशंसा, अन्य विषयों की स्वीकृति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अप्रैल। महापौर हेमा देशमुख अगले माह 5 मई को नगर निगम का बजट पेश करेंगी। श्रीमती देशमुख का यह तीसरा बजट होगा। पिछले दो साल में कोरोना संक्रमण के चलते बजट में  देरी हुई है। तीसरा बजट भी विलंब से पेश किया जा रहा है। इसके पीछे खैरागढ़ उपचुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता है। 5 मई को प्रस्तावित बजट  को लेकर महापौर देशमुख ने निगम अफसरों के साथ बैठक की है। वहीं एमआईसी के सदस्यों के साथ चर्चा के पश्चात बजट की अनुशंसा की गई।

मिली जानकारी के अनुसार महापौर हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक निगम स्थित महापौर कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में आय-व्यय अनुमान पत्रक 2022-2023 पर विचार-विमर्श उपरांत स्वीकृति हेतु सामान्य सभा को प्रेषित किया गया एवं वित्तीय वर्ष 2021-2022 के आय-व्यय को पुनरीक्षण की अनुशंसा सहित सामान्य सभा को भेजा गया। साथ ही नगर निगम के अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया।

महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट के संबंध में विस्तार से चर्चा करते अनुशंसा सहित स्वीकृति हेतु समान्य सभा को प्रेषित किया गया। इसके अलावा राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत पत्र हितग्राहियों को सहायता राशि भुगतान किए जाने की स्वीकृति तथा लोक सेवा केन्द्र से प्राप्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पात्र आवेदनों की अनुशंसा सहित स्वीकृति हेतु सामान्य सभा को अग्रेषित किया गया। साथ ही वित्तीय वर्ष 2022-23 में सम्पत्ति कर में नियमानुसार छूट की स्वीकृति तथा मवेशी बाजार नीलामी में प्राप्त उच्चतम बोली की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा 15वें वित्त आयोग अंतर्गत म्युनिस्पल सालिड वेस्ट डिस्पोजल के संबंध 106.204 लाख का कार्य योजना शासन को भेजे जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। साथ ही 15वें वित्त आयोज अंतर्गत पेंड्री मेडिकल कॉलेज से मुक्तिधाम तक 350 मीटर सीमेंट कांक्रिटिंग रोड व नाली निर्माण तथा विद्युतीकरण कार्य हेतु दो चरण में 99.90 लाख-99.90 लाख की निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके अलावा डीएमएफ. मद अंतर्गत मोती तालाब सौंदर्यीकरण कार्य हेतु स्वीकृत राशि रुपए 50 लाख की न्यूनतम दर की राशि से मोती तालाब में छट घाट निर्मण एवं सौंदर्यीकरण कार्य कराए जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी।

बैठक मेें महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, विनय झा, भागचंद साहू, गणेश पवार, राजा तिवारी, दुलारीबाई साहू, राजेश गुप्ता चंपू, आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुवेदी, उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव, समाज कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर, लेखापाल राकेश नंदे, प्र. कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे सहित निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news