राजनांदगांव

जलकुंभी से पटा शिवनाथ का मोहारा एनीकट
22-Apr-2022 2:51 PM
जलकुंभी से पटा शिवनाथ का मोहारा एनीकट

पेयजल समस्या दूर करने में बढ़ी अड़चनें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अप्रैल।
भीषण गर्मी में शिवनाथ नदी में स्थित शहर का मोहारा एनीकट जलकुंभियों में पटा हुआ है। नदी में जलकुंभी के चलते पेयजल की समस्या दूर करने अड़चने खड़ी हो रही है।

माना जा रहा है कि मोंगरा जलाशय से पानी के बहाव में जलकुंभी भी एनीकट में पहुंची है। बैराज से निकले पानी के साथ तटीय इलाकों में स्थित जलकुंभी का एनीकट में आकर ढेर लग गया है। एनीकट के बंद होने से जलकुंभी आगे नहीं निकल पाया है। ऐसे हालत में नगर निगम को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। हालांकि निगमकर्मी नदी की सफाई कर रहे हैं, लेकिन जलकुंभियों की मात्रा अधिक होने के कारण तय समय पर सफाई नहीं हो पा रही है। पिछले कुछ दिनों से एनीकट में अत्याधिक मात्रा में  जलकुंभी दिखाई दे रहा है।

मोंगरा बैराज से शहर की प्यास बुझाने के लिए 9.1 मिली घन मीटर पानी छोड़ा गया है।
शिवनाथ नदी के किनारे दर्जनों गांव बसे हुए हैं। पानी का ठहराव नहीं होने के कारण नदी में जलकुंभी उत्पन्न हो गई है। बहाव के कारण तटीय गांव से होकर मोहारा एनीकट में जलकुंभी पहुंच गई है। बहरहाल शिवनाथ की सफाई करने में भीषण गर्मी भी दिक्कतें पैदा कर रही है। विपरीत मौसम में कर्मचारियों को सफाई करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news