राजनांदगांव

कार्यालय में बिना सूचना अनुपस्थिति पर निलंबित
22-Apr-2022 3:52 PM
कार्यालय में बिना सूचना अनुपस्थिति पर निलंबित

संभागायुक्त ने किया कार्यालयों का निरीक्षण

राजनांदगांव, 22 अप्रैल। संभागायुक्त दुर्ग संभाग महादेव कावरे ने गत् दिनों राजनांदगांव जिले के अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व कार्यालय, तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत कार्यालयों का निरीक्षण किया।

संभागायुक्त कावरे ने सुबह 10 बजे नगर पंचायत डोंगरगांव कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कुल 7 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। मुख्य नगर पंचायत अधिकरी, नगर पंचायत डोंगरगांव एवं अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर अन्य कर्मियों को निर्धारित समय में उपस्थिति के निर्देश दिए। साथ ही नगर पंचायत में आगामी ग्रीष्म ऋतु की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने जल आवर्धन योजना के संचालन व नगर पंचायत क्षेत्र में स्थापित वाटर एटीएम के उपयोग के लिए आम जनता को जागरूक करने निर्देश दिए।

तहसील कार्यालय डोंगरगांव के निरीक्षण के दौरान 5 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जाारी किया गया। तहसील डोंगरगांव स्थित लोक सेवा केन्द्र का मुआयना किया गया। नायब तहसीलदार अशोक राजपूत के न्यायालय में 185 प्रकरण लंबित पाए जाने पर श्री कावरे ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया एवं वहां उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव हितेश पिस्दा को समय-समय पर तहसील कार्यालय के निरीक्षण एवं प्रकरणों का अवलोकन करने के निर्देश दिए गए।

कार्यालयों का किया निरीक्षण
संभागायुक्त कावरे द्वारा मोहला अनुविभाग अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों, छात्रावास एवं चिकित्सालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ललितादित्य नीलम, अनुविभागीय अधिकारी मोहला भी उपस्थित थे। शा.उ.मा. शाला मोहला के निरीक्षण के दौरान उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षकों से चर्चा की।

नायब तहसीलदार को नोटिस
श्री कावरे द्वारा कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी मोहला का निरीक्षण किया गया। तहसील कार्यालय मोहला के निरीक्षण के दौरान सिटीजन चार्टर से संबंधित नियमों का दीवाल लेखन अस्पष्ट होने एवं लोक सेवा गारंटी अधिनियम का सूचना पटल नहीं लगे होने पर उपस्थित नायब तहसीलदार को फटकार लगाई गई। न्यायालयीन प्रकरण एवं संधारित पंजीयों की जांच के दौरान कार्यालयीन अव्यवस्था पाए जाने एवं 233 प्रकरण लंबित पाए जाने पर नायब तहसीलदार चुम्मन धु्रव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

अनुपस्थित पर निलंबन
तहसील कार्यालय अंबागढ़ चौकी के निरीक्षण के दौरान 3 दिवसों से बिना कारण बताए कार्यालय में अनपुस्थित रहने पर धनेश कुमार कौशिक एवं जनपद पंचायत मोहला के लेखापाल यशवंत ठाकुर को संभागायुक्त दुर्ग संभाग द्वारा निलंबित किया गया। तहसील कार्यालय में उपस्थित ग्राम कोचराटोला के आवेदक केशर द्वारा त्रुटि सुधार का कार्य लंबित होना बताया, जिस पर संभागायुक्त ने तत्काल त्रुटि सुधार किए जाने के निर्देश दिए गए।

 पेंशन हितग्राहियों के लिए करे हेल्प डेस्क का निर्माण
श्री कावरे द्वारा जनपद पंचायत मोहला में निरीक्षण के दौरान 6 अनुपस्थित कर्मचारी एवं जनपद पंचायत अं. चौकी में 6 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। श्री कावरे ने पेंशन हितग्राहियों के बैंक खाता से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए जनपद पंचायत कार्यालय मोहला एवं अंबागढ़ चौकी मे हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news