राजनांदगांव

हवाई यात्रा को सस्ता एवं रियायती दर करने की उठी मांग
23-Apr-2022 3:01 PM
हवाई यात्रा को सस्ता एवं रियायती दर करने की उठी मांग

केंद्रीय मंत्री ने नागरिकों के सवालों का दिया जवाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गत् दिनों राजनांदगांव आगमन हुआ। गत् दिवस केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया एबीस ग्रीन में जनसंवाद परिचर्चा में शामिल हुए और  शहर के गणमान्य नगारिकों के प्रश्नों का सहज रूप से जवाब भी दिया।  कार्यक्रम के संयोजक खूबचंद पारख ने बताया कि विशिष्ट जनसंवाद परिचचर्पा में शहर के डॉक्टर, सीए, पत्रकार व सामाजिक संगठन के लोग शामिल थे।

मीडिया सेल के अनुसार परिचर्चा कार्यक्रम में चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश मंत्री राजा माखीजा ने बीएनसी मिल उद्योग के संबंध में प्रश्न पूछा। इस पर मंत्री ने कहा कि उद्योग और एयरपोर्ट से निवेशकर्ताओं का रूझान बढ़ता है, इसलिए उद्योग बहुत जरूरी है। वह उद्योग मंत्री से चर्चा कर इस पर ध्यान देंगे। दामोदरदास मुंदड़ा के प्रश्न पर मंत्री सिंधिया ने कहा कि रायपुर को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा दिया जाए, इसमें कोई प्रश्नचिन्ह नहीं है। स्वदेशी एयरलाइंस इसे संचालित कर सकती है। मुख्यमंत्री अगर निर्णय लें तो स्वदेशी एयरलाइंस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चलाई जा सकती है। अशोकादित्य श्रीवास्तव ने कहा कि हवाई यात्रा को सस्ता एवं रियायती किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सफर कर सके। सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ान योजना के तहत एक लाख अस्सी हजार विमानों के माध्यम से 93 लाख लोगों को हवाई यात्रा का लाभ मिला है, इसमें ऐसे कई लोग शामिल हैं, जिन्होंने आज तक हवाई यात्रा नहीं की थी, परंतु विगत 6 माह से एयरलाइन फ्यूल्स के रेट बढऩे के कारण टिकटों के दाम कुछ बड़े हैं, जिन्हें आने वाले समय में कम किया जाएगा। दवा विक्रेता संघ के देवव्रत गौतम और लोहिया ने जेनेरिक दवाइयों के एमआरपी मूल्य अधिक होने की शिकायत की। जिसके प्रत्युत्तर में केंद्रीय मंत्री ने सहमति व्यक्त करते इसे तत्काल ही स्वास्थ्य मंत्री को ध्यानाकर्षण करने की बात कही।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे,  मधुसूदन यादव,  अभिषेक सिंह,  खूबचंद पारख, डॉ. पुखराज बाफना, सुशील कोठारी,  विनोद लोहिया,  मदन पारख, नरेश डाकलिया,  राजेश जैन,  सुरेश गांधी,  अजय सिंगी, डॉ. मोहन पारख,  डॉ. पवन जेठानी,  डॉ. नरेश कटियारा,  डॉ. मिथिलेश शर्मा,  सचिन अग्रहरी,  इंदर कोठारी,  योगेश बागड़ी, भीमन धनवानी, कचरू शर्मा, आशीष खंडेलवाल,  त्रिलोचन बग्गा,  विष्णु साहू, राजेश खांडेकर,  राकेश ताम्रकार,  देवव्रत गौतम, कविता वासनिक, दुष्यंत दास आदि शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news