राजनांदगांव

योजनाओं के अंतर्गत प्राथमिकता से ऋण स्वीकृत कराएं बैंकर्स- कलेक्टर
23-Apr-2022 3:07 PM
योजनाओं के अंतर्गत प्राथमिकता से ऋण स्वीकृत कराएं बैंकर्स- कलेक्टर

समूहों को ऋण देने में प्राथमिकता दें, प्रगति पर संतोष व्यक्त किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने शुक्रवार को जिला स्तरीय समीक्षा समिति डीएलसीसी की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने सभी बैंकर्स से कहा कि शासन द्वारा जनता के कल्याण एवं विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। योजना का प्राथमिकता से क्रियान्वयन होने और उन्हें समय पर ऋण उपलब्ध होने से उनका विकास होता है। उन्होंने कहा कि ऋण स्वीकृत कराने में बैंक की अग्रणी भूमिका होती है। समय पर हितग्राही को ऋण स्वीकृत से वे आर्थिक लाभ अर्जित कर आजीविका संचालित करने के साथ ही स्वावलंबी बनते हैं। हम सभी का दायित्व होना चाहिए कि शासन द्वारा संचालित योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिलना चाहिए। इसके लिए उन्होंने सभी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कुशलता के साथ कार्य करने और जनहित के कार्य को प्राथमिकता देने कहा है।

कलेक्टर ने सभी बैंकर्स को निर्देशित करते कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजना अंतर्गत ऋण स्वीकृति दें। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना स्टैंड अप इंडिया योजना की उपलब्धि की समीक्षा करते कहा कि यह योजना युवाओं के लिए रोजगार का सृजन करने के साथ ही उन्हें सशक्त और मजबूत बनाने में मदद करता है। योजना अंतर्गत पात्र युवाओं को ऋण स्वीकृत करने में प्राथमिकता देने कहा है। कलेक्टर ने विशेष रूप से कृषि सेक्टर जैसे पशुपालन, मछलीपालन हेतु हितग्राही के लिए ऋण में प्राथमिकता देने कहा है। उन्होंने कहा कि पशुपालन और मछलीपालन के क्षेत्र में आर्थिक आमदनी अर्जित करने की काफी संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र के लिए ऋण स्वीकृति दिए जाने से हितग्राही अपना व्यवसाय का कुशलतापूर्वक संचालन कर सकता है।

कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि महिला हितग्राही महिला स्वसहायता समूह को ऋण स्वीकृति के प्रकरण में प्राथमिकता दें। महिला समूह कोई भी व्यवसाय का संचालन ईमानदारीपूर्वक करते है। साथ ही समय पर प्रीमियम का भुगतान भी ईमानदारीपूर्वक करते हैं। कलेक्टर ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने एनआरएलएम की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। वहीं राष्ट्रीय शहरी आजीविका कार्यक्रम एनयूएलएल की प्रगति में कमी पर अपेक्षित लक्ष्य बढ़ाने निर्देशित किया। कलेक्टर ने बैठक में पूर्व बैठक में दिए गए निर्देश के पालन प्रतिवेदन की भी समीक्षा की तथा वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्य की समीक्षा की। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना की प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने योजनांतर्गत अंतर्गत हितग्राहियों के खाते में बिना किसी विलंब के राशि स्वीकृत करने कहा। इसी प्रकार प्रधानमंत्री जनधन योजना एवं आधार सीडिंग के प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि इस योजना अंतर्गत शत प्रतिशत हितग्राहियों का आधार सीडिंग का कार्य हो जाना चाहिए। कलेक्टर ने किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी कैंपेन से संबंधित प्रकरण पर आवश्यक चर्चा किया।

उन्होंने बैठक में कहा कि ग्राम सभा में किसानों से संबंधित प्रकरणों पर चर्चा करने के साथ ही प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई करें। कलेक्टर ने कहा कि जिन हितग्राही का ऋण स्वीकृत किया गया है। उसके कार्यक्षेत्र में विजिट कर उनके कार्य का मूल्यांकन भी करें। पशुपालन हेतु केसीसी उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया और सभी बैंकों को डेयरी हेतु अधिक से अधिक प्रकरण स्वीकृत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर आरबीआई की सहायक महाप्रबंधक सुक्षिमा नाइक, लीड बैंक प्रबंधक अजय कुमार त्रिपाठी एवं अन्य बैंकर्स उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news