राजनांदगांव

जनचौपाल शिविर में समस्याओं का समाधान, स्वास्थ्य जांच भी
23-Apr-2022 3:31 PM
जनचौपाल शिविर में समस्याओं का समाधान, स्वास्थ्य जांच भी

राजनांदगांव, 23 अप्रैल। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सुकुलदैहान में विकासखंड स्तरीय राजस्व सह जनचौपाल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजस्व, शिक्षा, कृषि, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, स्वास्थ्य, खाद्य, पशुधन विकास, आदिम जाति एवं कल्याण, सिंचाई  एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उपस्थित होकर जनसमस्याओं का समाधान किया।

शिविर में कुल 33 आवेदनों पर कार्रवाई की गई, जिसमें राजस्व विभाग के प्राप्त 18 आवेदनों में से 9 आवेदनों का निराकरण किया गया। शेष में नियमानुसार कार्रवाई प्रारंभ की गई। इसी तरह कृषि से 4, पंचायत से 11 आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई की गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 64 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरित की गई।

पशुधन विभाग द्वारा 41 पशुधारकों के पशुओं का स्वास्थ्य जांच कर दवाईयां वितरित की गई। महिला बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों और माताओं को सुपोषण आहार वितरण कर पौष्टिक आहार लेने समझाईश दी गई। शिविर में अनुविभागीय अधिकारी अरूण वर्मा, नायब तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता द्वारा महिला स्वसहायता समूह के सदस्यों से चर्चा कर गतिविधियां बढ़ाने, वित्तीय स्थिति में सुधार हेतु प्रोत्साहित किया गया। शिविर में सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित जिला पंचायत सदस्य, सरपंच, सचिव, पटवारी, राजस्व निरीक्षक आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news