राजनांदगांव

समस्या : लोकल गाडिय़ों का परिचालन बंद
23-Apr-2022 3:33 PM
समस्या : लोकल गाडिय़ों का परिचालन बंद

बार-बार रद्द करने से दिक्कतें

राजनांदगांव, 23 अप्रैल। कोरोनाकाल से बंद कुछ महत्वपूर्ण लोकल गाडिय़ों का परिचालन अब तक बंद रखा जाना सबसे बड़ी यात्री समस्या है। वहीं 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमु और 08709/08710 डोंगरगढ-रायपुर-डोंगरगढ़ मेमु को बार-बार रद्द किए जाने से दैनिक और सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए आवागमन का संकट उत्पन्न हो जाता है। जिसमें 08709/08710 डोंगरगढ-रायपुर-डोंगरगढ मेमु फिलहाल पूरे अप्रैल माह के लिए रद्द है। नागपुर रेल डिवीजन उपयोगकत्र्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) के पूर्व सदस्य जितेन्द्र काथरानी ने रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली की समिति के राजनांदगांव स्टेशन में निरीक्षण यात्रा से यात्री समस्याओं के कारगर समाधान को लेकर उम्मीदें जताई है।

रेल्वे प्रशासन द्वारा विभिन्न सेक्शनों में अधोसंरचना विकास और संरक्षा से संबंधित कार्य संपादन का असर दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे की महत्वपूर्ण रेल सेवाओं पर पड़ा है। लोकल सेवाएं बार-बार रद्द किए जाने से राजनांदगांव और डोंगरगढ़ के रेल यात्रियों के लिए सबसे बड़ी यात्री समस्या बन गई है। 08709/08710 डोंगरगढ-रायपुर-डोंगरगढ़ मेमु पूरे अप्रैल माह के लिए रद्द है। वहीं 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमु को बार-बार रद्द कर दिया जाता है। ये मेमु राजनांदगांव और डोंगरगढ़ सहित डिवीजन के छोटे स्टेशन के यात्रियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण लोकल सेवाएं हैं। वर्तमान में महत्वपर्ण मेमु लोकल सेवाएं डोंगरगढ़-बिलासपुर, गोंदिया-रायपुर, रायपुर-इतवारी, रायपुर-गोंदिया और बिलासपुर-रायपुर-डोंगरगढ़ मेमु सेवाएं अब तक बंद है।

इस समस्या के संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय सहित रेल्वे प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया जा चुका है। लोकल ट्रेनों की असुविधा जिले के यात्रियों के लिए सबसे बड़ी यात्री समस्या बन गई है। वहीं रेलवे बोर्ड के आदेश के बावजूद एक्सप्रेस गाडिय़ों में सीधे काउंटर सामान्य श्रेणी के अनारक्षित टिकट की सुविधा अब तक शुरू नहीं हो पाई है। एक्सप्रेस ट्रेनों के द्वितीय श्रेणी में यात्रा के लिए आरक्षण के साथ यात्रा की बाध्यता है। जितेन्द्र काथरानी ने रेलवे बोर्ड की समिति से दैनिक एवं सामान्य श्रेणी के यात्रियों की समस्याओं का कारगर समाधान निकाले जाने की उम्मीदें व्यक्त की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news