राजनांदगांव

नांदगांव का कांग्रेसी नेता ठगी के आरोप में दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा
25-Apr-2022 1:21 PM
नांदगांव का कांग्रेसी नेता ठगी के आरोप में दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा

पूर्व में भी जा चुका है जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अप्रैल।
शहर के शंकरपुर निवासी व कांग्रेस नेता द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर एक पार्षद से लाखों रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। दुर्ग पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी कांग्रेसी नेता को शंकरपुर निवास से गिरफ्तार कर दुर्ग लेे जाकर कार्रवाई कर रही है। वहीं ठगी के एक अन्य आरोपी को दुर्ग पुलिस तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि उक्त कांग्रेसी नेता पूर्व में भी जालसाजी के मामले में जेल जा चुका है। सूत्रों का कहना है कि आरोपी संतराम द्वारा स्वास्थ्य मंत्री से खासी पहचान होने का झांसा देकर लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करता रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शंकरपुर निवासी व कांग्रेसी नेता संतराम वर्मा नौकरी लगाने के नाम पर 7 माह पूर्व नगर पालिका परिषद जामुल के पार्षद रामदुलार साहू उर्फ गुल्ली से नर्स पद के लिए नौकरी लगाने के नाम पर 15 लाख रुपए लिया था।  जिसकी शिकायत पार्षद ने पुलिस से की थी। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई। मुखबीर की सूचना पर दुर्ग पुलिस रविवार को साइबर सेल की मदद से संतराम वर्मा का लोकेशन राजनांदगांव मिलने पर टीम भेजकर उसे शंकरपुर निवास से धरदबोचा। वहीं अन्य आरोपी का लोकेशन दिल्ली दिखाया जा रहा है। दुर्ग पुलिस की टीम आरोपी संतराम को पकडक़र ले गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news