राजनांदगांव

गर्मी में आम जनता को राहत देने की मांग
25-Apr-2022 3:30 PM
गर्मी में आम जनता को राहत देने की मांग

व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

राजनांदगांव, 25 अप्रैल। भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विद्युत विभाग पहुंचकर विद्युत आपूर्ति बाध्य होने के मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से संचालन की मांग करते गर्मी में उपभोक्ताओं को राहत देने की मांग की। भाजयुमो ने व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन की चेतावनी दी।

जिलाध्यक्ष मोनू ने विद्युत विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंपते कहा कि शहर में विद्युत व्यवस्था का हाल-बेहाल है। शहर के कई क्षेत्रों में जैसे तुसीपुर, बख्तावर चाल, शांतिनगर, बसंतपुर, कौरिनभाठा, जमातपारा, स्टेशनपारा व शहर के भीतरी इलाकों में दिन में कई बार कुछ-कुछ समय के लिए बिजली बंद होने की सूचनाएं लगातार मिल रही है। जिसका कोई समुचित समाधान विद्युत विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है। भीषण गर्मी में बिजली बंद होने से आम जनता परेशान हो रही है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों आधे शहर में बिजली बंद कर दी गई और सुबह 4 बजे तक कई क्षेत्रों के लोग अंधेरे में रहे। मेन्टेनेंस के नाम पर भी लगाततार बिजली कटौती का दौर जारी है। जिससे आम जनता हलाकान हो रही है।  भाजयुमो ने चेतावनी देते कहा कि व्यवस्था में सुधार नहीं आने पर आगामी दिनों मोर्चा व आंदोलन किया जाएगा।
साथ ही मुख्यमंत्री का पुतला दहन किय जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news