राजनांदगांव

जन समस्या निवारण शिविर में समस्याओं का त्वरित निराकरण
25-Apr-2022 3:42 PM
जन समस्या निवारण शिविर में समस्याओं का त्वरित निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 25 अप्रैल।
जन समस्या निवारण शिविर बैगा टोला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी में समस्याओं का तुरंत निराकरण किया गया। एसडीएम टंकेश्वर साहू, जनपद सीईओ रोशनी भगत, तहसीलदार प्रीतम साहू, नायब तहसीलदार मनीषा देवांगन सहित राजस्व, शिक्षा ,कृषि ,महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, स्वास्थ्य, खाद्य, पशुधन विकास, आदिम जाति एवं कल्याण और सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित शिविर योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। शिविर में राजस्व विभाग में बैगाटोला ,ईटार और डूमरडीह के बी-1का पठन किया। जिसमें 12 फौती नामांतरण आवेदन का ग्राम पंचायत प्रस्ताव के माध्यम से निराकरण किया गया। शिविर में दौलत पिता सुंदर एवं अन्य चार को कुल 5 ऋण पुस्तिका एसडीएम टंकेश्वर साहू एवं सरपंच मनु लाल ने दिया।

रिकार्ड दुरुस्ती के 7, आय प्रमाण पत्र के 16, जाति प्रमाण पत्र के 9 और निवास के 11 आवेदन का निराकरण तथा 3 प्रकरणों पर प्रमाणीकरण किया गया। शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास को एक,शिक्षा विभाग को एक और जल संसाधन विभाग को 3 आवेदन मिले जिसके शीघ्र निराकरण के लिए एसडीएम ने निर्देशित किया ।बैगाटोला से डूमरडीह तक रोड और बाढ़ नियंत्रण ऊंचा करने, कुकरापाठ बय परिवर्तिनयोजना के नाला मरम्मत की मांग सहित ग्रामीणों ने पू मा शाला के शिक्षक की अनुपस्थिति की शिकायत की।

शिकायत की गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने जांच करवाई के लिए बीईओ को निर्देशित किया। बैगाटोला मेंशिविरआयोजन के साथ जनसमस्या निवारण शिविर की शुरुआत हुए। 22 अप्रैल को टेकापार, 26 को मूढीपार,27 को सलोनी, 29 को ठेलकाडीह, 4 मई को जालबांधा, 5 मई को बरबसपुर,  6 को बाजार अतरिया, 11 को धनगांव और 12 मई को पाडाडीह में शिविर आयोजित होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news