राजनांदगांव

स्वास्थ्य मेले में 10 हजार से अधिक मरीजों का इलाज
25-Apr-2022 3:48 PM
स्वास्थ्य मेले में 10 हजार से अधिक मरीजों का इलाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अप्रैल।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत 18 से 22 अप्रैल के मध्य विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी  ने बताया कि 5 दिवसीय शिविर में 10 हजार 190 लोगों का विभिन्न प्रकार की बीमारियों से स्क्रीनिंग इलाज एवं परामर्श दिया गया। जिसमें 6 हजार 133 लोगों को बीपी शुगर कैंसर की स्क्रीनिंग जांच परीक्षण एवं दवाइयां दी गई। साथ ही 1 हजार 120 लोगों का हेल्थ आईडी कार्ड एवं 695 लोगों का प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत कार्ड का वितरण किया गया। 664 लोगों की कैटरेक्ट स्क्रीनिंग की गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित शिविर में अलग-अलग बीमारियों से संबंधित स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें स्वास्थ संबंधी परीक्षण और उपचार की व्यवस्था की गई थी। शिविर में गर्भवती जांच नवजात शिशु की जांच, किशोर किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण, सिकलिंग जांच, हिमोग्लोबिन जांच, ब्लड प्रेशर की जांच, शुगर जांच, आयुर्वेदिक दवा वितरण, परिवार नियोजन, कुपोषण बच्चों की जांच, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत काउंसलिंग योगा जुंबा, मेडिटेशन, आदि सुविधाओं के साथ-साथ हेल्थ आईडी कार्ड निर्माण एवं आयुष्मान कार्ड वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य मेले में विशेष रूप से  जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति से शिविर का सफल आयोजन किया गया। जिसमें  विशेषज्ञ चिकित्सक, मेडिकल ऑफिसर, दंत चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर, जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, ग्रामीण स्वास्थ्य योजना महिला पुरूष आदि समस्त मैदानी अमलों का विशेष सहयोग एवं सराहनीय योगदान रहा।

शिविर में आए मरीजों को दवाई दवाई वितरण निरंतर फॉलो अप एवं स्वास्थ्य शिक्षा तथा परामर्श भी किया गया। प्रतिदिन शिविर समाप्ति पश्चात विकासखंड स्वास्थ्य मेले का प्रतिवेदन आयुष्मान पोर्टल में किए जाने की भी सुचारू व्यवस्था की गई थी। शिविर में पधारे जनप्रतिनिधियों ने विभागीय गतिविधियों को सराहा एवं भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ शिविर के आयोजन हेतु विभाग को कहा है। जिससे आमजन को एक ही स्थान पर त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाए। स्वास्थ शिविर में ई-संजीवनी टेलीकंसल्टेशन का भी उपयोग किया गय। जिससे मरीज को टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सक एवं चिकित्सा अधिकारियों से सीधे परामर्श का लाभ मिला। स्वास्थ्य मेले में लू से बचने के उपाय तथा कोविड-19 वैरीअंट एक्स ई से बचने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की विस्तृत जानकारी भी लोगों को प्रदाय की गई। मेले में आवश्यकतानुसार लोगों को वाकर स्टिक एवं वाकर भी प्रदान किया गया। साथ ही दंत चिकित्सकों की उपस्थिति में डेंटल ओपीडी एवं  इलाज भी किया गया तथा दांतो की साफ-सफाई एवं मुख स्वास्थ्य के बारे में लोगों को स्वास्थ शिक्षा भी दी गई। खैरागढ़ अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति में हाइड्रोसील का ऑपरेशन किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news