राजनांदगांव

केंद्रीय टीम आने के पहले स्वच्छता का ग्रैंड रिहर्सल
26-Apr-2022 3:12 PM
केंद्रीय टीम आने के पहले स्वच्छता का ग्रैंड रिहर्सल

सूडा की टीम कर रही स्वच्छता की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अप्रैल।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए सर्वे करने साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकट भविष्य में केंद्रीय टीम आने की संभावना है। टीम आने के पूर्व नगर निगम राजनांदगांव द्वारा साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ-साथ अन्य व्यापक तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। राज्य शहरी विकास अभिकरण (सूडा) की टीम नगर निगम के कर्मचारियों के साथ उनके सहयोग से हर वार्डों में स्वच्छता की जांच कर रही है और जो भी खामियां दिख रही है, उस ओर निगम प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराकर उसे दूर करने का उपाय भी कर रही है।

नगर निगम राजनांदगांव द्वारा सडक़ों व नालियों की नियमित सफाई कर कचरा उठाया जा रहा हैै। डोर- टू-डोर कचरा संग्रहण कर एसएलआरएम सेंटरों में कचरा का पृथकीकरण कर नवागांव टैंचिंग ग्राउंड में विधिवत निष्पादन किया जा रहा है। इसके अलावा सार्वजनिक शौचालयों की सफाई तथा मरम्मत व रंग-रोगन भी किया जा रहा है, चौक-चौराहों, कालोनियों, उद्यानों आदि में भी साफ -सफाई कर वृक्षारोपण करने के साथ-साथ सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। लोगों में जागरूकता लाने स्वच्छता संदेश वाल पेंटिंग, बैनर-पोस्टर के माध्यम से दिया जा रहा है तथा नागरिकों को स्वच्छता से जोडक़र फीडबैक भी लिया जा रहा है। तामझाम व संसाधन के साथ सूडा की टीम शहर की गलियों, मोहल्लों, कालोनियों के नाली व सडक़ की स्वच्छता जांच कर रही है।

नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि केन्द्रीय टीम के पहुंचने से पहले शहर की स्वच्छता की जांच सूडा के विशेष सहयोग से थर्ड पार्टी द्वारा की जा रही है। उनके निर्देशन में ही स्वच्छता संबंधित कार्य संपादित हो रही हैै। उन्होंने बताया कि सूडा की टीम पिछले कुछ दिनों से शहर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर चुकी है एवं पिछले कुछ दिनों से ही टीम के सदस्य शहर के मार्केट व उद्यानों में भी पहुंचकर स्वच्छता का आंकलन कर रही है। उन्होंने बताया कि सभी के सहयोग से स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में उच्च स्थान प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news