राजनांदगांव

कमजोर प्रत्याशी के हार के डर से की जिला बनाने की घोषणा- सिन्हा
26-Apr-2022 4:23 PM
कमजोर प्रत्याशी के हार के डर से की जिला बनाने की घोषणा- सिन्हा

राजनांदगांव, 26 अप्रैल। भाजपा शहर दक्षिण मंडल उपाध्यक्ष व पार्षद शरद सिन्हा ने जारी बयान में खैरागढ़ को नया जिला बनाने को लेकर कई सवाल उठाए हैं।
श्री सिन्हा ने कहा कि किसी भी जिले के अस्तित्व की बात आती है तो करोड़ों रुपए लगते हैं। इसके साथ भवन, अधिकारियों का सेटअप और बहुत सारी बातें होती हैं। जिसके बिना जिला को मूर्त रूप देना संभव नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आनन-फानन में अपनी कमजोर प्रत्याशी के हार के डर से नया जिला बनाने की घोषणा कर दी, लेकिन यह कब मूर्त रूप लेगा, इसको लेकर कोई बात नहीं हो रही है। राजपत्र में प्रकाशन कर और जालबांधा में नायब तहसीलदार को बैठा देने से जिले की बात नहीं होती है। ऐसा लग रहा है कि मानपुर-मोहला की तरह यह भी जिला कुछ दिन में सपना बनकर रह जाएगा। जैसे चौकी-मोहला- मानपुर को तो जिला बना दिया गया है, लेकिन अब तक अस्तित्व में नहीं आया है। श्री सिन्हा ने कहा कि खैरागढ़ की जनता को सीएम भूपेश बघेल को समझना मुश्किल है, क्योंकि पूर्व के विधानसभा चुनाव में किए गए वायदों पर भूपेश बघेल सरकार ने कितनों पर अमल किया है।
अगर जांच पड़ताल करें वह हर नागरिक की समझ में स्वयं आ जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news