राजनांदगांव

एकलव्य विद्यालय की 180 सीट में मोहला के 70 विद्यार्थियों का चयन
26-Apr-2022 4:26 PM
एकलव्य विद्यालय की 180 सीट में मोहला के 70 विद्यार्थियों का चयन

चयन में अव्वल रहा मोहला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अप्रैल।
स्कूल स्तर की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना लोहा मनवाने वाले विकासखंड मोहला ने एक बार फिर जिले में अव्वल आकर सिद्ध किया है कि पिछड़े क्षेत्र के बच्चों में भी हुनर छुपा हुआ है।
 ज्ञात हो कि राजनांदगांव जिले में पेंड्री, मोहला व मानपुर 3 स्थानों पर आदर्श एकलव्य विद्यालय संचालित है, जहां बालक-बालिकाओं के लिए 90-90 कुल 180 सीट पर चयन परीक्षा विगत 27 मार्च को संपन्न हुई थी। जिसमें अकेले मोहला ब्लॉक से 70 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।

बीईओ राजेंद्र कुमार देवांगन के अनुसार मोहला में इस परीक्षा की तैयारी के लिए संकुल शैक्षिक समन्वयकों के माध्यम से शिक्षकों ने हर शनिवार को विशेष कोचिंग संचालित किया था। इसके लिए शिखर पुस्तक भी तैयार की गई थी। जिसके आधार पर बच्चों को परीक्षा के लिए दक्ष किया गया। उन्होंने बताया कि विगत 4 वर्षों से एकलव्य चयन परीक्षा में मोहला अव्वल आता रहा है। वनांचल के बच्चों में छिपी प्रतिभा को सामने लाने  मोहला बीईओ देवांगन और उनकी टीम सतत प्रयास करती रही है। यही कारण है कि कई प्रतियोगी परीक्षाओं में मोहला जिला और राज्य स्तर पर अपना लोहा मनवाता रहा है। मोहला की इस उपलब्धि में जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर, एसडीएम ललितादित्य नीलम, डीएमसी रश्मि सिंह व एपीसी सतीश ब्यौहरे का विभागीय योगदान रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news