राजनांदगांव

साइकिल की सुविधा उत्कृष्ट शिक्षा में सहायक-रूपेश
26-Apr-2022 4:27 PM
साइकिल की सुविधा उत्कृष्ट शिक्षा में सहायक-रूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अप्रैल।
गजानन माधव मुक्तिबोध हायर सेकंडरी स्कूल शंकरपुर में शाला विकास समिति अध्यक्ष व जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता रूपेश दुबे ने स्कूली छत्राओं को साइकिल वितरण किया।
श्री दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में शिक्षा व परीक्षा में जो सहुलियतें दे रही है, वह अपने आप में राहत भरा निर्णय है। छग के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की भी शिक्षा देने के लिए जिस प्रकार से आत्मानंद स्कूल की सौगात जा रही है, वह भविष्य गढऩे में सहायक योजना है। उसी प्रकार शिक्षा अध्ययन करने के बाद पीएससी एवं कनिष्ठ सेवा परीक्षा में लगने वाले परीक्षा शुल्क को भी माफ कर युवाओं को बड़ी राहत दी है।

 छत्तीसगढ़ सरकार की यह मूल मंशा है कि शिक्षा हेतु पर्याप्त संसाधन छात्र-छात्राओं को मिले और शिक्षा अध्ययन के लिए हमारी बच्चियों को आवागमन में परेशानी न हो, इसके लिए साइकिल प्रदान की जा रही है, इसका लाभ आप लोगों को मिला है और आप लोग मन लगाकर पढ़ाई कर अपने जीवन में सर्वोच्च शिखर प्राप्त करें।

बच्चियों को साइकिल मिलने के बाद उनके चेहरे में उत्साह साफ नजर आ रहा था और सभी बच्चियां स्कूल मैदान में साइकिल चलाना प्रारंभ कर अपनी खुशी का इजहार करने से भी नहीं चूके और उनके इस उत्साह पूर्व साइकिल चलाने को देखकर उपस्थित जनसमुदाय एवं स्कूल स्टाफ  भी ताली बजाकर स्वागत करते फूले नहीं समा रहे थे।

इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति की सदस्य शशि प्रभा ठाकुर, प्राचार्य वर्षा शर्मा, व्यायाम शिक्षक शैलेंद्र तिवारी सहित शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news