राजनांदगांव

महंगाई पुतले पर एनएसयूआई ने चलाया बुलडोजर
26-Apr-2022 4:46 PM
महंगाई पुतले पर एनएसयूआई ने चलाया बुलडोजर

केंद्र सरकार के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अप्रैल
। बढ़ती महंगाई के खिलाफ महंगाई पुतले पर युवा कांग्रेस एनएसयूआई ने बुलडोजर चलाया। देश में बढ़ती महंगाई चरम पर है। पेट्रोल-डीजल, राशन, सब्जी, दूध समेत रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम आसमान छूने लगे हें। जिसके विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ निखिल द्विवेदी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया।

छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मंडल के निखिल द्विवेदी ने कहा कि आज भदौरिया चौक में बढ़ती महंगाई के विरोध में नरेन्द्र मोदी के पुतले के ऊपर बुलडोजर चलाया गया, फिर उस पुतले को दहन किया गया। देश में महंगाई आसमान छू रही है, लेकिन मोदी सरकार बुलडोजर के बहाने लगातार मुद्दों को भटका रही है। डॉ. रमन सिंह और भाजपा के 9 सांसद बताएं कि महंगाई पर बुलडोजर कब चलेगा? कब तक आम आदमी महंगाई के चक्की में पिसता रहेगा? केंद्र की भाजपा सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर 8 लाख करोड़ रुपए कमा चुकी है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में आम आदमी 10-15 हजार की सैलरी में अपना घर कैसे चलाएगा? इतने महंगाई में अपने घर का बजट कैसे मैनेज कर सकता है। आम आदमी महंगाई का दर्द झेल रहा है, जब से मोदी सरकार आई है, तब से गरीबों को तंग किया जा रहा है दिया पेट्रोल-डीजल के साथ सीएनजी के दाम भी बढ़ाए जा रहे हैं, जब इंटरनेशल मार्केट में क्रूड आयल के दाम कम हो रहे थे, तो केंद्र की भाजपा सरकार दाम क्यों बढ़ा रही है।

एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष विप्लव शर्मा ने कहा कि देश पिछले दो सालों से कोरोना महामारी की चपेट में था। कोरोना वायरस से करोड़ों लोगों की रोजगार छीन गई, करोड़ों की नौकरियां चली गईं, कई लोगों के कारोबार चौपट हुए। ऐसी ही मध्यम वर्गीय परिवार हताश और परेशान है। ऊपर से केंद्र की मोदी सरकार लगातार गरीबों को महंगाई के बोझ से दबाकर लगातार परेशान करने का काम कर रही है। इस दौरान एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अमर झा ने भी अपने विचार रखे।

प्रदर्शन के दौरान निखिल द्विवेदी, घनश्याम देवांगन, विप्लव शर्मा, अमर झा, सौरभ तिवारी, ऋषि शास्त्री, शरद पटेल, बलु सेन, डामन दास वैष्णव, सुनील कोठारी, लक्की चन्द्राकर, रवि साहू,  शंकर देशलहरे, कृष्णा भारती, चंद्रशेखर मालेकर, पवन मानिकपुरी, रमेश देवांगन, खोमलाल साहू, महेश साहू, दीपक साहू, हेमू टंडन, रेवाराम यादव, धनसिंह कोसरे, अस्वनी बंदे, नरेन्द्र नगारची, राजकुमार टंडन, विनोद बंजारे, रवि देशलहरे, नंदलाल बंदे, मोहित कोचरे, हर्ष साहू, युगल साहू, दीपक सोनकर, विवेक बक्सेरिया, साहिल सागर, गगन सागर, सुजल, जतिन, सौरभ वर्मा, आशीष सागर, युगल साहू, हर्ष महोबिया, टोमेश साहू, शिव साहू, बॉबी एवं अन्य साथी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news