राजनांदगांव

डाकलिया ने पानी भरकर कोटना वितरण का किया शुभारंभ
27-Apr-2022 3:08 PM
डाकलिया ने पानी भरकर कोटना वितरण का किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अप्रैल।
भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव में सकल जैन श्री संघ की घोषणा के अनुरूप मंगलवार से पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने संघ द्वारा शहर में कोटना वितरण का कार्य शुरू कर दिया है। पूर्व महापौर, सकल जैन श्री संघ के अध्यक्ष व श्री जैन पाश्र्वनाथ मंदिर एवं श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजन संघ के मैनेजिंग ट्रस्टी नरेश डाकलिया ने कोटना में जल भरकर इस योजना का शुभारंभ किया।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भीषण गर्मी पड़ रही है। पारा 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है, जब यह गर्मी इंसान के लिए ही असहनीय हो गई है तो पशु-पक्षियों के लिए तो और भी असहनीय हैं, किन्तु मूक जानवर अपनी इच्छा का इजहार नहीं कर पाते। उन्हें कब प्यास लगी और कब व कितनी भूख लगी है, मानव जीवन प्राप्त किया है और इस जन्म को हमें सार्थक करना है तो हमें इसे बता नहीं पाते। हमने मानव जीवन प्राप्त किया है और इस जन्म को हमें सार्थक करना है तो हमें पशु-पक्षियों की जीवन की रक्षा करनी होगी। भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि मनुष्य जन्म वह जन्म है, जिसे प्राप्त करने के लिए देवता भी तरसते यह चोला दिया है तो हमें अपने साथ-साथ अन्य जीवों की भी चिंता करनी होगी।

श्री डाकलिया ने कहा कि वे व्यक्ति जो अपने घर के सामने कोटना रखवाना चाहते हैं और प्रतिदिन उस कोटने में पानी भरकर पशु-पक्षियों की सेवा करना चाहते हैं, ऐसे व्यक्ति जैन बगीचे में संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान राजेन्द्र कोटडिय़ा (गोमा),  रोशन गोलछा, गौतम कोठारी, जैनम बैद,  सम्यक गोलछा, दीपेश डाकलिया, आयुष गिडिया, हर्षित बरडिया, शिवम लोढ़ा, संयम नवलखा सहित समाज के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news