राजनांदगांव

तहसीलदार व उपपंजीयक को नोटिस
27-Apr-2022 3:27 PM
तहसीलदार व उपपंजीयक को नोटिस

संभागायुक्त ने किया तहसील कार्यालय छुईखदान का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अप्रैल। 
संभागायुक्त महादेव कावरे ने गत् दिनों राजनांदगांव जिले के अनुविभागीय अधिकारी गंडई-छुईखदान, कार्यालय तहसीलदार छुईखदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समस्त शाखाओं के कर्मचारियों के टेबल पर नेम प्लेट अवश्य रखे जाने के निर्देश दिए। श्री कावरे द्वारा तहसील कार्यालय स्थित लोक सेवा केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया एवं समस्त आवेदनों को समय-सीमा के भीतर कार्रवाई किए जाने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी गंडई-छुईखदान सुनील कुमार शर्मा को दिए गए।

निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त दुर्ग संभाग द्वारा न्यायालय तहसीलदार छुईखदान के न्यायालयीन प्रकरणों का अवलोकन किया गया, जहां 141 प्रकरण लंबित पाए गए, जिनमें 30 प्रकरण 2 से अधिक लंबित पाए जाने पर संभागायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यवक्त की गई तथा त्वरित सुनवाई कर आदेश पारित करने के निर्देश मोक्षदा देवांगन तहसीलदार छुईखदान को दिए गए एवं न्यायालय नायब तहसीलदार के न्यायालय में कुल 144 प्रकरण लंबित पाए गए। जिनमें से दो वर्ष से अधिक 23 प्रकरण लंबित पाए गए, जिस पर श्री कावरे द्वारा तहसीलदार छुईखदान को अविलंब कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए।  

कार्यालय तहसीलदार में पंजियों के नियमित संधारण नहीं पाए जाने पर तहसीलदार मोक्षदा देवांगन एवं उपपंजीयक छुईखदान में संधारित पंजियों की जांच के दौरान पंजी संधारण एवं अद्यतन नहीं पाए जाने पर उपपंजीयक  पारूल अवस्थी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

निरीक्षण के दौरान आम जनता से चर्चा के दौरान ग्राम पंचायत बोरई के आवेदक छबिलाल द्वारा बंटवारा का प्रकरण लंबित होना बताया गया एवं आवेदक द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक 15 दिवस के अंतराल में सुनवाई की जा रही है। जिसमें त्वरित निराकरण तहसीलदार मोहला को निर्देशित किया गया।

कार्यालय तहसीलदार छुईखदान में अधिवक्ता गजेन्द्र ठाकरे, सौरभ श्रीवास्तव, सतीश संघानिया, मोतीलाल जंघेल, रवि केसरिया, संदीप जैन, प्रतिमा महोबिया, गीता टांडेकर से न्यायालयीन प्रक्रियाओं के संबंध में चर्चा की गई। जिस दौरान सभी सदस्यों द्वारा न्यायालयीन प्रक्रियाओं में संतुष्टता व्यक्त की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news