कोण्डागांव

अशासकीय स्कूलों में नि:शुल्क शिक्षा के लिए आवेदन 15 तक
30-Apr-2022 10:47 PM
अशासकीय स्कूलों में नि:शुल्क शिक्षा के लिए आवेदन 15 तक

कोण्डागांव, 30 अप्रैल। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार कोण्डागांव में बच्चों की नि:शुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार को संरक्षित करने के उद्देश्य से शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सत्र 2022-23 में जिले के अंतर्गत आने वाले अशासकीय विद्यालयों में नि:शुल्क प्रवेश हेतु आवेदन 15 मई तक आमंत्रित किए गए है।

इस हेतु आवेदन ऑनलाइन वेबपोर्टल में जाकर किए जा सकते हैं। इस हेतु नर्सरी कक्षा के लिए 3 से 4 वर्ष केजी.1 के लिए 4 से 5 वर्ष और पहली कक्षा के लिए 5 से 6 वर्ष तक के ऐसे बच्चे जो दुर्बल वर्ग अंतर्गत बीपीएल कार्डधारी एसटी, एससी, ओबीसी व सामान्य वर्ग और असुविधाग्रस्त वर्ग अंतर्गत अनाथ, दिव्यांग, एसटी, एससी, एचआईवी पीडि़त परिवारों से संबंधित होंगे उन्हे आवेदन हेतु पात्रता होगी।

इस हेतु किसी भी शासकीय कार्यालय, जनपद, विकासखण्ड कार्यालयों व च्वाइस सेंटरों पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news