राजनांदगांव

नए जिले का बेहतर सृजन बड़ा चैलेंज-अंकिता
06-May-2022 3:13 PM
नए जिले का बेहतर सृजन बड़ा चैलेंज-अंकिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 6 मई । 
नवगठित जिले के स्वरूप को साकार रूप देने का अवसर हमें मिला है। जिले के स्वरूप को साकार रूप लेने में समय लगेगा, लेकिन भविष्य में सुंदर रूप में जिला दिखेगा, इस बात का भरोसा ओएसडी अंकिता शर्मा और डॉक्टर सोनकर ने दिया।

ओएसडी का कमाल संभाले अंकिता शर्मा ने कहा कि खैरागढ़ -छुईखदान -गंडई जिले में बेहतर पुलिसिंग के साथ नए प्रशासनिक इकाइयों के निर्माण, आवास, लाइन सहित सारी व्यवस्था तय समय पर पूरी की जाएगी।
 खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को सुंदर और शानदार जिले के रूप में तैयार करने का प्रयास शुरू हो चुका है। बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था के साथ-साथ सुंदर जिले का निर्माण कराना उनकी प्राथमिकता होगी। खैरागढ़ जिले में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था को लेकर शर्मा ने बताया कि खैरागढ़- छुई खदान -गंडई जिले में पुलिस की व्यवस्था थाने के बल सहित अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी पूरी की जा रही है। वे खुद मौके पर पहुंचकर सबसे रूबरू हो रही हैं। इस दौरान ओएसडी पुलिस अंकिता शर्मा ने शहर और इलाकों में वर्तमान परेशानी की जानकारी ली ।इसमें शहर और आसपास के इलाकों में यातायात व्यवस्था को सुधारने पिछले 2 माह से जारी बेहतर करवाई को तेज बनाए रखने, बाइक राय डरो पर फिर से कार्रवाई शुरू करने ,शहर के मुख्य मार्ग सहित चौक चौराहों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और लगे कैमरों को व्यवस्थित करने, ग्रामीण इलाकों में पुलिसिंग तेज करने, शहर में रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों पर लगाम लगाने जैसे सुझाव सामने आए जिस पर शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

पुलिस अंकिता शर्मा ने कहा कि नए जिले के चार थाने नक्सल प्रभावित हैं हालांकि इन थाना इलाकों में कुछ वर्षों से नक्सल गतिविधियां थमी हुई है। इसके बाद भी नए जिले में आने वाले सभी चिन्हित जगहों पर अलग से तैयारियां की जाएगी, ताकि प्रभावित इलाकों से नक्सल का सफाया किया जा सके। नक्सल ऑपरेशन की कमान संभाल चुकी अंकिता शर्मा ने कहा कि नक्सल प्रभावित थानों को चैलेंजिंग रूप में लेकर कार्य किया जाएगा। नए जिले में बेहतर पुलिसिंग के लिए लोगों के सुझाव और उनकी मांगों के हिसाब से कार्य किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय और कार्यालयों को लेकर शर्मा ने बताया कि दो से तीन जगहों की तलाश की गई है।

अस्थाई रूप से फिलहाल एसडीओपी कार्यालय से प्रशासनिक संचालन किया जाएगा। जल्द ही पुलिस का सेटअप तैयार किया जाएगा इसके लिए जमीन की उपलब्धता सहित अन्य संसाधनों की व्यवस्था बनाई जाएगी। इस अवसर पर एसडीओपी दिनेश सिन्हा, एसडीएम टिकेश्वर साहू सहित अन्य लोग मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news