राजनांदगांव

पॉस मशीन में खाद वितरण की होनी चाहिए सही एंट्री - प्रभारी सचिव
06-May-2022 3:25 PM
पॉस मशीन में खाद वितरण की होनी चाहिए सही एंट्री - प्रभारी सचिव

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने करें काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मई।
जिले के प्रभारी सचिव डॉ. एस भारतीदासन ने जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। प्रभारी सचिव डॉ. भारतीदासन ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की दिशा में सभी कार्य करें। जिले मेेंं बहुत अच्छा कार्य हो रहा है। चिटफंड कंपनी की राशि निवेशकों को लौटाने में राजनांदगांव जिला प्रदेश में सबसे आगे है।

उन्होंने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की समीक्षा करते किसानों को दिए गए ऋण वितरण संबंध में जानकारी ली। उन्होंने शिविर लगाकर खाद का उठाव कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाद के लिए पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत के अनुसार वितरण कराएं। पॉस मशीन में खाद के वितरण की सही एंट्री होनी चाहिए। इसके आधार पर खाद का आबंटन किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिले में समूह की महिलाओं द्वारा गैंदे की अच्छी खेती की जा रही है, इसे और आगे बढ़ाएं। मुर्गीपालन, बतखपालन, मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देते हर कलस्टर में विभिन्न तरह की गतिविधियां होनी चाहिए। इसके लिए अलग से योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने जीमैप एप की जानकारी देते बताया कि इसके माध्यम से गौठान का रकबा देखने के साथ ही अन्य जानकारी की भी एंट्री करना आवश्यक है। उन्होंने जिले में धान के बदले अन्य फसलों को बढ़ावा देने किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। इस अवसर पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा उपस्थित रहे।

डॉ. भारतीदासन ने कहा कि सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा के प्रकरणों का निराकरण का प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें। समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों की शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिवासी विकास विभाग द्वारा की जा रही खरीदी के संबंध में जानकारी ली। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में स्टाफ की भर्ती के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के अंतर्गत मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी के दूरस्थ अंचलों में जनसामान्य को लाभान्वित करने के लिए कहा। जेनेरिक दवाईयों तथा श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, सुपोषण अभियान के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। राजीव युवा मितान क्लब, नरवा विकास एवं मितान योजना के संबंध में जानकारी ली।

कलेक्टर सिन्हा ने बताया कि चिटफंड कंपनी के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते अब तक 17 हजार 691 निवेशकों को 12 करोड़ 80 लाख रुपए की राशि लौटाई गई है। डोंगरगांव तहसील के अंतर्गत भूमि कुर्क की गई है और शीघ्र ही 63 लाख रुपए की राशि लौटाई जाएगी।

बैठक में ओएसडी खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जगदीश सोनकर, ओएसडी मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एस. जयर्धन एवं जिला पंचायत सीईओ  लोकेश चंद्राकर, वनमंडलाधिकारी सलमा फारूखी, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त  आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news