राजनांदगांव

छात्रावास अधीक्षक निलंबित
06-May-2022 3:45 PM
छात्रावास अधीक्षक निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ चौकी, 6 मई।
स्कूल शिक्षा विभाग की विशेष व आवासीय संस्था शाासकीय कन्या शिक्षा परिसर में एक छात्रा के साथ दुष्कृत्य के मामले में स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक ने 2 मई को शिक्षक एलवी एवं प्रभारी छात्रावास अधीक्षक चित्ररेखा मेश्राम को निलंबित कर दिया है। जबकि संयुक्त संचालक द्वारा निलंबन की कार्रवाई से एक सप्ताह पहले कलेक्टर राजनांदगांव ने 26 अप्रैल को छात्रावास अधीक्षक चित्ररेखा मेश्राम को कन्या शिक्षा परिसर से हटाकर कोरचाटोला पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ कर दिया था। इधर अब छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ हुई दो अलग-अलग कार्रवाई को इस संस्था में चल रहे शिक्षकों  व कर्मचारियों की गुटबाजी से जोडक़र देखा जा रहा है।

आवासीय संस्था शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छात्रावास में प्रभारी छात्रावास अधीक्षक चित्ररेखा मेश्राम को हटाकर उसके स्थान पर नगर के कन्या प्री. मेट्रिक व पोस्ट मेट्रिक छात्रावास में अधीक्षक के पद पर कार्यरत श्वेता को कन्या शिक्षा परिसर में आगामी आदेश पर्यन्त तक शिक्षा परिसर अधीक्षक के पद पर कार्यरत करेगी।  जबकि नगर के कन्या प्री. व पोस्ट मेट्रिक छात्रावास अधीक्षक के पद पर नगर के कन्या क्रीडा परिसर छात्रावास की अधीक्षक कांता बंसोड को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बीईओ एसके धीवर ने बताया कि कन्या परिसर की प्रभारी छात्रावास अधीक्षक को संभागीय संयुक्त संचालक ने निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर श्वेता गजभीम को प्रभारी बनाया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news