सरगुजा

ग्रामीणों की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने डीएफओ, पूर्व प्रभारी डीएफओ व रेंजर को किया सस्पेंड
06-May-2022 8:19 PM
ग्रामीणों की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने डीएफओ, पूर्व प्रभारी डीएफओ व रेंजर को किया सस्पेंड

सीएम ने राजमोहिनी देवी समाधि परिसर में पौधारोपण किया, बच्चों को बांटी चॉकलेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 6 मई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सूरजपुर जिला के प्रतापपुर विधानसभा अंतर्गत गोविंदपुर में ग्रामीणों की शिकायत पर आवर्ती चराई एवं गौठान निर्माण में लापरवाही बरतने पर सूरजपुर डीएफओ मनीष कश्यप, पूर्व प्रभारी डीएफओ बी एस भगत एवं रेंजर को तत्काल सस्पेंड कर दिया है।

मुख्यमंत्री अब तक सरगुजा दौरे पर कुसमी नगर पंचायत में सीएमओ, रामानुजगंज विधानसभा में जल संसाधन विभाग के ईई, रघुनाथ नगर में पटवारी एवं गोविंदपुर से डीएफओ, पूर्व प्रभारी डीएफओ एवं रेंजर को सस्पेंड कर पूरे संभाग अधिकारियों को सख्त संदेश दिया है। सीएम के सख्त तेवर से अधिकारी-कर्मचारी अलर्ट हो गए हैं और वह अपनी लापरवाही छुपाने हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूरजपुर जिला के गोविंदपुर में माता राजमोहिनी देवी समाधि परिसर में वृक्षारोपण किया। इसके पश्चात समाधि स्थल पर बापू धर्म सभा आदिवासी सेवा मंडल के सदस्यों से चर्चा की। सदस्यों की मांग पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को समाधि स्थल के सौंदर्यीकरण, जन सुविधा विकसित करने और मेला आयोजन के लिए अधोसंरचना विकसित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की गोविंदपुर में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने आज गोविंदपुर में समाज सेवी स्वर्गीय शीतल प्रसाद कन्नौजे के परिवार के साथ भोजन किया। उन्होंने शीतल प्रसाद के पुत्र आदित्य लाल कन्नौजे को अपने पास बुलाकर अपने साथ भोजन के लिए बिठाया। मुख्यमंत्री गोविंदपुर की आंगनबाड़ी में बच्चों से मिले।  उन्होंने अपने हाथों से सभी बच्चों को टॉफी वितरित की। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका से इसके संचालन के बारे में पूछा। मुख्यमंत्री ने उनसे बच्चों को दिए जाने वाले पोषण आहार और आंगनबाड़ी को नियमित खोलने के संबंध में जानकारी ली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news