सरगुजा

भूपेश ने केरतावासियों को दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात
06-May-2022 8:24 PM
भूपेश ने केरतावासियों को दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 6 मई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूरजपुर जिला के विधानसभा प्रतापपुर क्षेत्र के केरता में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने यहां तीन करोड़ 30 लाख रुपये के 15 विकास कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास किया, जिनमें एक करोड़ 35 लाख रुपये के पांच विकास कार्यों का लोकार्पण किया। एक करोड़ 95 लाख रुपये से अधिक के 10 विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केरता गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे। उन्होंने इलाज कराने आये मरीज़ों से बात कर हाल पूछा और अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने भीषण गर्मी को देखते हुए लू से बीमार मरीज़ों का तत्काल इलाज करने सभी इंतज़ाम और दवाई, ग्लूकोस आदि की व्यवस्था भी पहले से ही करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को ब्रांडेड दवाईयां नहीं लिखने और केवल जेनेरिक दवाई ही लिखने के निर्देश दिये।

श्री बघेल ने अस्पताल में ओपीडी के साथ प्रसव आदि की भी जानकारी ली और डॉक्टरों-नर्सों और अन्य स्टाफ को बेहतर इलाज की सुविधा देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने पर्याप्त मात्रा में दवाई और अन्य उपकरण आदि भी अस्पताल में उपलब्ध रखने को कहा।

इन कार्यों का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना अंतर्गत ग्राम सरहरी में मुख्य मार्ग से हाईस्कूल तक पहुंच मार्ग लंबाई 200 मीटर लागत 18.75 लाख रुपये।मुख्यमंत्री सडक़ योजना अंतर्गत ग्राम सौतार में मुख्य मार्ग से प्राथमिक शाला होते हुए पीडीएस भवन तक पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 200 मीटर लागत 19.74 लाख रुपये।

मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना अंतर्गत नगर पंचायत में शांति नगर मुख्य मार्ग से बालिका छात्रावास भवन तक पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 218 मीटर लागत 19.79 लाख रुपये।मुख्यमंत्री सडक़ योजना अंतर्गत ग्राम गोवर्धनपुर में ग्रामीण सडक़ से हाई स्कूल भवन तक पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 225 मीटर लागत 20 लाख रुपये।

मुख्यमंत्री सडक़ योजना अंतर्गत ग्राम सिलौटा में मुख्य मार्ग से हाई स्कूल भवन तक पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 100 मीटर लागत 11.34 लाख रुपये। मुख्यमंत्री सडक़ योजना अंतर्गत ग्राम बैकोना में मुख्य मार्ग से हाई स्कूल भवन तक पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 200 मीटर लागत 14.40 लाख रुपये।मुख्यमंत्री सडक़ योजना अंतर्गत नगर पंचायत जरही में खेल परिसर से छूहीपारा प्राथमिक शाला भवन तक पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 200 मीटर लागत 19.78 लाख रुपये।

मुख्यमंत्री सडक़ योजना अंतर्गत ग्राम खोरमा में मुख्य मार्ग से ऊपर पारा शाला भवन तक तक पहुंच मार्ग निर्माण लागत 10.05 लाख रुपये।मुख्यमंत्री सडक़ योजना अंतर्गत ग्राम कोटिया में मुख्य मार्ग से माध्यमिक शाला भवन तक पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 200 मीटर लागत 19.78 लाख रुपये, मुख्यमंत्री सडक़ योजना अंतर्गत ग्राम सोनगरा में मुख्य मार्ग से धान खरीदी केंद्र भवन तक पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 130 मीटर लागत 14.89 लाख रुपये।

लोकार्पण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन धरमपुर लागत 74 लाख रुपये का लोकार्पण किया।
इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में 20 बिस्तरीय नवीन कोविड वार्ड लागत 32 लाख रुपये,
उप स्वास्थ्य केंद्र कोविड-19 वार्ड केवरा 6 बिस्तर लागत 9.686 लाख रुपये,उप स्वास्थ्य केंद्र कोविड-19 वार्ड खजूरी 6 बिस्तर लागत 9.686 लाख रुपये
उप स्वास्थ्य केंद्र कोविड-19 वार्ड करसी 6 बिस्तर लागत 9.686 लाख रुपये का लोकार्पण किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news