सरगुजा

नक्सलियों के प्रस्ताव पर सीएम ने कहा-पहले संविधान पर विश्वास जताए फिर बात होगी
07-May-2022 8:48 PM
नक्सलियों के प्रस्ताव पर सीएम ने कहा-पहले संविधान पर विश्वास जताए फिर बात होगी

गुड गवर्नेंस, सुरक्षा एवं विकास के लिए प्रदेश सरकार कर रही काम

प्रतापपुर में एग्रीकल्चर कॉलेज, अपर कलेक्टर लिंक कोर्ट व कई सौगातें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 7 मई।
प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात के तहत सूरजपुर जिला के प्रतापपुर विधानसभा के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश सरकार के प्रति जनता के बढ़ते विश्वास के साथ प्रदेश में हो रही विकास कार्यों एवं सुरक्षा के बारे में प्रेस से चर्चा के दौरान खुलकर बात की।

इस दौरान उन्होंने गुड गवर्नेंस, सुरक्षा एवं विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि जनता की छोटी-छोटी शिकायतों के समाधान के लिए कॉल सेंटर प्रारंभ किए जा रहे हैं। विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है सडक़ एवं अन्य विकास कार्यों के लिए लगातार स्वीकृति दी जा रही एवं कार्य प्रारंभ किए जा रहे हैं।

सुरक्षा के क्षेत्र में पहले सुरक्षाबलों के बालों के कैंपों पर नक्सली हमला करते थे अब हमारे जवान नक्सलियों की मांद में घुसकर आमने सामने की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमने नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के अधिकांश इलाकों को नक्सलियों से मुक्त करा लिया है और पहले जो उनसे उनके प्रभाव के क्षेत्र थे वहां जवानों के कैंप लगाए गए हैं और सडक़ और विकास के कार्य निरंतर जारी है।

भूपेश बघेल ने नक्सलियों द्वारा बातचीत के उल्लेख कर जारी पर्चे को लेकर कहा कि पहले संविधान पर विश्वास जताए फिर बात होगी।

पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतापपुर क्षेत्र के विधायक एवं शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह की मांग पर प्रतापपुर में में एग्रीकल्चर कॉलेज, अपर कलेक्टर का लिंक कोर्ट प्रारंभ किए जाने की घोषणा की। ग्राम केरता में तीन करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन, ग्राम गोविंदपुर में माता राजमोहिनी देवी आश्रम के स्वागत द्वार एवं विकास के लिए 50 लाख की घोषणा की जानकारी दी गई एवं छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रतापपुर की मांग पर पत्रकार भवन के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतापपुर चंदवारा सडक़ के लिए राशि शीघ्र स्वीकृत की जाएगी।

क्षेत्र के जल स्तर लगातार घटने के बावजूद बालू के अवैध उत्खनन के सवाल पर उन्होंने कलेक्टर को अवैध उत्खनन एवं कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

प्रेस वार्ता के उपरांत छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रतापपुर द्वारा तहसील स्तर के पत्रकारों के लिए अधिमान्यता की व्यवस्था एवं पत्रकार सहायता राशि को बढ़ाकर पांच लाख किए जाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शाल एवं श्रीफल से मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।

भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान केरता से आते वक्त मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया प्रतापपुर में कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेश गुप्ता के राजघराना निवास पर सौजन्य मुलाकात एवं भेंट किए, जहां पर बड़ी संख्या मे नगर के गणमान्य नागरिक मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने राजघराना चौक पर लोगों से भेंट मुलाकात करते हुए सभी को दिल से शुभकामनाएं दिए।रात्रि विश्राम के दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के सभी समाज के प्रमुखों एवं प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

सीएम ने की जलेश्वरनाथ की पूजा-अर्चना
मुख्यमंत्री ने आज सुबह बाबा जलेश्वर नाथ शिवपुर में पहुंच कर पूजा-अर्चना की, जहां पर विकास कार्य के लिए लोगों द्वारा मांग रखने पर आश्वासन दिया। शिवपुर से वापसी के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में ऑक्सीजन की सुविधा सहित 20 बिस्तरीय कोविड-19 सेंटर का लोकार्पण किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रतापपुर में एग्रीकल्चर कॉलेज और अपर कलेक्टर लिंक कोर्ट खोले जाने की घोषणा की।  

शिकायत निवारण के लिए ऑनलाइन कॉल सेंटर भी खोले जाएंगे। सीएम ने अधिकारियों को अवैध उत्खनन पर कड़ाई से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news