सरगुजा

कुदरगढ़ व बिहारपुर को सीएम ने दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात
07-May-2022 8:52 PM
कुदरगढ़ व बिहारपुर को सीएम ने दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरसेड़ी और उप स्वास्थ केन्द्र इंदरपुर का लोकार्पण
कुदरगढ़ में शीघ्र रोपवे बनाने की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर/ओडग़ी, 7 मई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के चौथे दिन सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुदरगढ़ पहुंचे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम कुदरगढ़ में माता बागेश्वरी देवी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री श्री बघेल कुदरगढ़ की पहाडिय़ों के मध्य महुआ पेड़ के नीचे आमजनों से भेंट मुलाकात की।

गड़ई पारा निवासी हरीलाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि गड़ई पारा के 25 परिवार को 16 किमी पहाड़ चढक़र कुदरगढ़ आते हैं, जिसमें 2.30 घंटे का समय लगता है और यदि खराब रास्ते से आते हैं तो 35 किमी पड़ता है जहां नदी-नाला, खराब रास्तों का सामना करना पड़ता है। उनकी मांग है कि उनके गाँव को उनके नज़दीकी पंचायत घुडई से जोड़ा जाये, जहाँ से उन्हें राशन लेना आसान हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर तत्काल नजदीकी राशन दुकान में नाम जुड़वाने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कुदरगढ़ क्षेत्रवासियों को 2 करोड़ 45 लाख रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी। इसमें 1 करोड़ 2 लाख रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 1 करोड़ 43 लाख रूपए के कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

मुख्यमंत्री ने कुदरगढ़ में 74 लाख रुपये की लागत से निर्मित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरसेड़ी और 28 लाख रूपये की लागत से निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन इन्दरपुर का लोकार्पण किया, वहीं 46.48 लाख रुपये की लागत से बनने वाली- मेन रोड से हर्रापानी, पाण्डोपारा पहुंच मार्ग पर केरा छरिया नाला में पुलिया निर्माण, 46.38 लाख रुपये की लागत का परसिया से रामपुर पहुंच मार्ग तथा बगईहा नाला पर पुलिया और 49.99 लाख रुपये की लागत का बिलासपुर से ईरापारा पहुंच मार्ग पर इरानाला में पुलिया निर्माण का शिलान्यास भी किया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिहारपुर पुलिस थाना का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने थाना में बरगद के पौधे का रोपण किया।

श्री बघेल ने कुदरगढ़ में शीघ्र रोपवे बनाने की घोषणा की और जल्द ही टेंडर होने की बात कही है। कुदरगढ़ में विश्रामगृह की घोषणा, उपस्वास्थ्य केंद्र और पुलिस चौकी भवन की घोषणा, बिहारपुर रोड की गुणवत्ता की जांच की घोषणा, जून तक बिहारपुर रोड गुणवत्ता पूर्ण बनेगा। शिवनन्दनपुर में आईटीआई की घोषणा भी गई है।

इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया, विधायक पारस नाथ राजवाड़े, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू उपस्थित थे।

सीएम ने कुदरगढ़ राशन दुकान का किया औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान कुदरगढ़ उचित मूल्य राशन दुकान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर की भी जांच की और वहाँ उपस्थित हितग्राही राजकुमारी से दुकान में मिलने वाले राशन की मात्रा एवँ गुणवत्ता की जानकारी ली। साथ ही अन्य हितग्राहियों से राशन के समय पर मिलने की जानकारी ली। उन्होंने अपने समक्ष ही हितग्राहियों को दिए जा रहे राशन का वजन करा कर राशन वितरित कराया।

सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग ले रही बालिका सुनैना जायसवाल ने मुख्यमंत्री से कहा कि वह आईपीएस अफसर बनना चाहती हंै। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस के लिए सबसे जरूरी अनुशासन है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भटगांव विधानसभा क्षेत्र के बिहारपुर में ‘हिम्मत’ आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मार्शल आर्ट, मलखम्ब और योग की ट्रेनिंग ले रही साहसी बालिकाओं से रूबरू हुए।

लकड़ा चटनी व पेहटा-तिलौरी का स्वाद लिया
मुख्यमंत्री ने बिहारपुर में ग्रामीण भोपाल सिंह के घर उनके साथ पंगत में बैठकर भोजन किया। भोजन में पेहटा, तिलौरी, रोटी, चावल, दाल, भिंडी की भुजिया, करेला भुजिया, लकड़ा की चटनी खाए। मुख्यमंत्री ने भोपाल सिंह को बताया कि उन्होंने सनावल में भी पेहटा खाया था।

मुख्यमंत्री ने उनको बताया कि लकड़ा को मध्य छत्तीसगढ़ में अमारी कहते हैं। मुख्यमंत्री ने भोपाल सिंह के खेती किसानी की जानकारी ली। यह जानकर कि इस साल उन्होंने धान नहीं बेचा है, मुख्यमंत्री ने तहसीलदार को भोपाल सिंह के खेत में फलदार पौधे लगवाकर वृक्षारोपण योजना का लाभ दिलवाने और खेत में बोर लगवाने का  निर्देश दिया।

सीएम ने परिवारजनों से मुलाक़ात कर हाल चाल जाना। श्रीमती राजकुंवर को साड़ी भेंट की। परिवार की बच्ची आरती की मांग पर कहा स्वामी आत्मानंद स्कूल खोला जाएगा।

भोपाल सिंह की मांग पर कहा कि आदिवासी बालिका छात्रावास, स्वामी आत्मानंद स्कूल, मिनी स्टेडियम बनेगा।

बिहारपुर में सीएम की घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने बिहारपुर में पेयजल की समस्या को देखते हुए 24 गांवों के क्लस्टर के लिए 24 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। खारपाथर हाईस्कूल का हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन करने, अगले साल बिहारपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा और एटीएम खोलने की घोषणा की। विधायक पारसनाथ राजवाड़े की मांग पर बिहारपुर में आईटीआई की घोषणा,बिजली की समस्या दूर करने सब स्टेशन खोला जाएगा। अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए ट्रांजिट होस्टल की घोषणा।

बिहारपुर में विकास कार्यों का शिलान्यास
सीएम ने अवंतिकापुर से मुख्य मार्ग से साहू पारा रोड में 38.40 लाख रुपये के पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र मोहली भवन निर्माण कार्य लागत राशि 28 लाख का शिलान्यास, जिला सूरजपुर के कैलाश नगर से छतरंग मार्ग में बलम्मा घाट पर 149.34 लाख लागत से पुलिया निर्माण। गवर्नमेंट गल्र्स हायर सेकंडरी स्कूल की छात्राओं की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लटोरी में कन्या छात्रावास खोलने की घोषणा की। बालिकाओं को 15-20 किलोमीटर दूर से स्कूल आना पड़ता है। घर वापस पहुंचने तक रात हो जाती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news