सरगुजा

दो माह से नहीं मिला चावल, 2 दिन से भीख मांग रहा ग्रामीण
08-May-2022 2:40 PM
दो माह से नहीं मिला चावल, 2 दिन से भीख मांग रहा ग्रामीण

ईपोस मशीन में गड़बड़ी के कारण लोग राशन लेने से हो रहे वंचित

लखनपुर,8 मई। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत बहुत से उचित मूल्य की दुकान राशन कार्ड धारियों का मशीन ईपोस द्वारा फिंगर नहीं लेने के कारण कई महीनों से चावल चना शक्कर इत्यादि से वंचित होना पड़ रहा है। फिंगर ईपोस मशीन में गड़बड़ी होने के कारण राशन कार्ड धारियों को सही तरीके से राशन वितरण नहीं हो पाने से आए दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

नगर पंचायत लखनपुर के वार्ड क्रमांक 5 निवासी रुगु बहेलिया पिता जोहन बहेलिया का गरीबी राशन कार्ड बना हुआ है जिससे वह प्रत्येक माह चावल चना शक्कर लेकर अपना जीवन यापन करता है, परंतु जब से शासन द्वारा ईपोस फिंगर मशीन आई है तब से लगभग 2 महीने से राशन चावल चना शक्कर इत्यादि सामग्री नहीं मिल पाने के कारण यह गरीब निस्सहाय 2 दिन से अपने आप को भूखा बताते हुए भीख मांगने को मजबूर है। भीख मांग कर अपना जीवन यापन कर रहा है तथा राशन नहीं मिलने के कारण इसकी पत्नी भी मायके चली गई है

इसकी जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष के पति दिनेश साहू को जानकारी होने पर त्वरित 5 किलो चावल और 100 रुपए नगद सहायता राशि दी गई।
राशन कार्ड धारी ने बतायाा कि वह 2 दिन से भूखा है और राशन नहीं मिल पाने से मेरी स्थिति काफी खराब हो गई है तथा  सेल्समैन सहित फूड इंस्पेक्टर के चक्कर काटे, परंतु मेरी परेशानी को आज तक निराकरण नहीं कराया गया जिसके कारण मेरे को भूख से मारने की स्थिति निर्मित हो रही है।

लखनपुर नगरवासियों कि यह भी शिकायत है कि क्षेत्र के फूड इंस्पेक्टर क्षेत्र में उपलब्ध नहीं होने के कारण भी राशन कार्डधारियों को कई छोटी बड़ी परेशानियां आती रहती हैं जिसका निराकरण समय पर नहीं हो पाना यह एक प्रमुख कारण माना जाता है।
इस संबंध में पूछे जाने पर बताया गया कि जिन जिन राशन कार्ड धारियों का ईपोस मशीन में फिंगर नहीं लेने की स्थिति मैं शासन द्वारा नई गाइडलाइंस जारी की गई है जिसके तहत अपने नजदीकी रिश्तेदार के किसी एक का नाम को नामिनी का फॉर्म भरने के उपरांत राशन का उठाव किया जा सकता है ।

नगर पंचायत अध्यक्ष  सावित्री दिनेश साहू के द्वारा बताया गया कि राशन कार्ड धारियों की कई समस्याएं आती रहती हैं जिनका निराकरण फूड इंस्पेक्टर के द्वारा किया जाना रहता है, परंतु फूड इंस्पेक्टर को मेरे द्वारा 2 दिन नगर पंचायत कार्यालय में उपस्थित होकर राशन कार्ड धारियों की समस्या का निपटारा करने के लिए आग्रह किया गया था, परंतु आज दिनांक तक फूड इंस्पेक्टर के द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया, जिसके कारण राशन कार्ड धारी संबंधित समस्या ज्यों का त्यों बनी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news