सरगुजा

एक दर्जन पहाड़ी कोरवा आदिवासियों की जमीन पर शिक्षक द्वारा कब्जा का आरोप
08-May-2022 7:32 PM
एक दर्जन पहाड़ी कोरवा आदिवासियों की जमीन पर शिक्षक द्वारा कब्जा का आरोप

शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं, जांच अधूरी
जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराई जाएगी- एसडीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 8 मई।
राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले एक दर्जन विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा की आठ से दस एकड़ जमीन पर गांव के ही शिक्षक के द्वारा धीरे-धीरे कुछ रुपए देकर सादे कागज में जमीन को बिक्री नामा करवाने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत पूर्व में कुछ पहाड़ी कोरवा ने विधायक एवं सरगुजा कलेक्टर से भी की थी,परंतु आज तक अधूरी जांच कर अधिकारियों का स्थानांतरण होने के कारण शिक्षक के द्वारा दबाव बनाकर जमीन पर कब्जा किया हुआ है।

लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत लोसगी के आश्रित ग्राम जामझोर में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा अति पिछड़ी जनजाति की छोटी सी बस्ती जंगल किनारे बसी हुई है, जहां पूर्व में सेटलमेंट तथा वन अधिकार पत्र के माध्यम से शासन द्वारा इन पहाड़ी कोरवा अति पिछड़ी जनजाति के लोगों को भूमि आवंटित की गई थी। जिसमें कुछ लोगों के द्वारा हजार दो हजार रुपयों में उक्त भूमि को महज सादे पन्ने में ग्राम निवासी और शिक्षक खगेश सिंह के द्वारा बिक्री नामा कराया गया है। अनभिज्ञ एवं जानकारी के अभाव के कारण लगभग एक दर्जन पहाड़ी कोरवा पिछड़ी जनजातियों के लोगों की भूमि पर जबरन अवैध कब्जा कर खेती किसानी की जा रही है।

विधायक और सरगुजा कलेक्टर के आदेश के बाद भी आज तक जांच नहीं
इस मामले की शिकायत पूर्व में विधायक डॉ. प्रीतम और सरगुजा कलेक्टर से की गई थी। जिस पर सरगुजा कलेक्टर द्वारा जांच के आदेश भी जारी किए गए। तत्कालीन नायब तहसीलदार डॉ. एजाज हाशमी के द्वारा जांच की जा रही थी, परंतु जांच के दौरान जांच अधिकारी का स्थानांतरण मैनपाट होने के कारण जांच आज तक अधूरी है।

ग्राम जामझोर के लगभग एक दर्जन पहाड़ी कोरवा अति पिछड़ी जनजातियों की लगभग 10 एकड़ भूमि पर शिक्षक के द्वारा अवैध कब्जा किया गया है, इसकी शिकायत एवं सीधे आरोप लगाया जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से गांव के उपसरपंच फूलचंद पहाड़ी कोरवा पिता ननका राम पहाड़ी कोरवा, बिखुन पहाड़ी कोरवा पिता बिहानो पहाड़ी कोरवा,दिल बोधन पहाड़ी कोरवा पिता गुदु पहाड़ी कोरवा, सुकलाल पहाड़ी कोरवा पिता बिहानो पहाड़ी कोरवा, मुन्नाराम पहाड़ी कोरवा पिता बिहानोराम पहाड़ी कोरवा, नोहर साय पहाड़ी कोरवा पिता चमरा पहाड़ी कोरवा, सिया बाई पहाड़ी कोरवा पिता चमरा पहाड़ी कोरवा, रामनंदन पहाड़ी कोरवा पिता चमरा पहाड़ी कोरवा, बंदों बाई पहाड़ी कोरवा पिता सुखदेव पहाड़ी कोरवा, सुधानो बाई पहाड़ी कोरवा पिता मुन्ना पहाड़ी कोरवा, सुंदर साय पहाड़ी कोरवा पिता बोड़ू पहाड़ी कोरवा, चेतराम पहाड़ी कोरवा पिता कंचन राम पहाड़ी कोरवा है। एक दर्जन पहाड़ी कोरवा अति पिछड़ी जनजातियों की पट्टे की भूमि पर शिक्षक द्वारा डरा धमका कर लगभग 10 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया जा रहा है।

शिक्षक के द्वारा भूमि पर अवैध कब्जा होने से पहाड़ी कोरवा भूमिहीन हो गए है, जिससे परिवार का भरण -पोषण और जीवन यापन करने भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

लोसगी के सरपंच प्रमोद सिंह भी शिकायत के दौरान उपस्थित थे और उनके द्वारा भी बताया गया कि अगर शिक्षक द्वारा ऐसी हरकत की गई है तो उनके ऊपर जांच हो और इन पहाड़ी कोरवा अति पिछड़ी जनजातियों की जमीन को कब्जे से मुक्त कराई जाए।

भूमि को अवैध कब्जा से मुक्त कराई जाएगी-एसडीएम
एसडीएम अनिकेत साहू उदयपुर के द्वारा इस संबंध पर पूछे जाने पर बताया गया कि मेरे संज्ञान में यह बात नहीं आई थी अगर ऐसी कोई बात है तो त्वरित जांच के उपरांत अवैध कब्जा किए गए शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए भूमि को अवैध कब्जा से मुक्त कराई जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news