सरगुजा

हर संकट में हर परिवार के साथ खड़ी है सरकार -भूपेश
08-May-2022 8:10 PM
हर संकट में हर परिवार के साथ खड़ी है सरकार -भूपेश

रामनगर और सुमेरपुर में मुख्यमंत्री ने करोड़ों के विकास कार्यो की दी सौगात

कहा- गोबर से पेंट और बिजली बनाएंगे, इससे भी मिलेगा पैसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 8 मई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अब गोबर से पेंट और बिजली बनाएंगे, इससे भी पैसा मिलेगा, जिसका लाभ आम आदमी को होगा। वर्मी कम्पोस्ट का पैसा मिल रहा है, अब बिजली का भी मिलेगा, यही आम के आम गुठली के दाम है।

प्रेमनगर विधानसभा के रामनगर पहुँचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीपल के पेड़ तले स्थापित शनि देव की पूजा की और आशीर्वाद लिया। उन्होंने शनि देव पर सरसों तेल, काला कपड़ा और काली उड़द आदि पूजन सामग्री अर्पित की और प्रदेश में शांति, खुशहाली तथा समृद्धि की कामना की।

रामनगर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमराई में लगे झूलों पर बैठे बच्चों से बात की और उनसे हाथ मिलाया। बच्चों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। रामनगर की मुस्कान के पिता हरिलाल प्रजापति का निधन कोरोना में हो गया था, जिससे वह पढ़ाई नहीं कर पा रही थी, अब वह महतारी दुलार योजना से पढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर संकट में हर परिवार के साथ सरकार खड़ी है। छात्रा ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंट उनका स्वागत किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेमनगर विधानसभा के रामनगर में 6 करोड़ 88 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगातें दी है। साढ़े 6 करोड़ रुपये से अधिक के 6 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। जी टाइप स्टाफ चर्टर बनाने का भूमिपूजन किया।

सीएम ने यहां दो करोड़ 19 लाख 52 हज़ार रुपये लागत से सूरजपुर भैयाथान रोड पर पीढ़ा से खडग़वां बरपारा चौक लगभग साढ़े सात किलोमीटर सडक़ का लोकार्पण किया। दो करोड़ 87 लाख 65 हज़ार रुपये से साढ़े नौ किलोमीटर लंबी बसदेई से शारदापारा तक सडक़ का लोकार्पण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर में 40 लाख रुपये की लागत से बने हमर लैब का लोकार्पण, बसदेई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नौ लाख रुपये से बने नए 40 बिस्तर वार्ड का लोकार्पण,32 लाख रुपये की लागत से विश्रामपुर अस्पताल में बने 70 बिस्तर के नए वार्ड का लोकार्पण, विश्रामपुर अस्पताल में 69 लाख 38 हज़ार रुपये की लागत से बने 10 बिस्तर आईसोलेसन वार्ड का लोकार्पण किया। सूरजपुर जिला अस्पताल में 31 लाख रुपये की लागत से बनने वाले जी टाइप स्टाफ चर्टर का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुमेरपुर में 56 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण और शिलान्यास किया। करीब 28 लाख रुपए की लागत से निर्मित गणेशपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ चर्टर का लोकार्पण किया।मुख्यमंत्री ने 55.26 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 26 किलोमीटर लंबे सलका-कुंडोली मार्ग, चंदरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 28 लाख रुपए लागत के स्टाफ चर्टर और ग्राम कोट में 28 लाख रुपए लागत के उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का किया शिलान्यास किया।

सुमेरपुर में पीडीएस दुकान का निरीक्षण, हितग्राही को दिलाया राशन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सुमेरपुर में पीडीएस राशन दुकान के निरीक्षण के दौरान गांव के श्री कौशल प्रसाद साहू को अपने सामने ही राशन दिलवाया।

दुकान संचालिका ने जरुरी जानकारियां दर्ज कर और ई-पीओएस मशीन पर उनका थंब इम्प्रेशन लेकर राशन प्रदान किया।पीडीएस के दुकान से श्री साहू ने मात्र 27 रुपए का भुगतान कर 50 किलो चावल, दो किलो चना और दो किलो नमक प्राप्त किया।

सीएम ने खुरसुरा गौठान का किया अवलोकन, महिलाओं की तारीफ
मुख्यमंत्री ने खुरसुरा गौठान पहुंचकर मुर्गीपालन, बकरीपालन, मशरूम उत्पादन सहित वर्मी कम्पोस्टिंग कार्य का अवलोकन किया।महिला समूह की सदस्यों ने गौठानों को ग्रामीणों की आय का अतिरिक्त जरिया बनाने के लिए मुख्यमंत्री का अभिवादन किया और आभार जताया। सूरजपुर जनपद के खरसुरा गौठान की बाड़ी में उगाई गई सब्जियों-खीरा, लौकी, भिंडी, प्याज और तरबूज से भरी टोकरियां महिला सदस्यों ने मुख्यमंत्री को भेंट की।चर्चा के दौरान महिलाओं ने बताया कि गौठान में मुर्गीपालन, बकरीपालन, मशरूम उत्पादन से लेकर वर्मी कम्पोस्ट बनाने जैसी गतिविधियों में लगभग 40 महिलाएं काम कर रही हैं।महिलाओं ने बताया कि इस गौठान में तालाब में मछलीपालन भी किया जा रहा है। अभी तक सभी गतिविधियों को मिलाकर लगभग 4 लाख रूपए का व्यवसाय किया है, जिसमें से सब खर्चा काटकर लगभग साढ़े 3 लाख रूपए का लाभ हुआ है।

महिलाओं ने बताया कि गौठान में गोबर खरीदी भी की जा रही है, अभी तक साढ़े तेरह लाख रूपए का गोबर खरीदा गया है।महिलाओं ने बताया-गोबर से एक हजार च्ंिटल से अधिक वर्मी कम्पोस्ट बना है। जैविक खाद को बेचकर 3 लाख 70 हजार रूपए मिले हैं।

मुख्यमंत्री ने महिला स्व-सहायता समूह की दीदियों की तारीफ की, उन्होंने गौठान चलाने में आने वाली परेशानियों के बारे में भी पूछा।

रामनगर उप स्वास्थ्य केन्द्र में सीएम ने ओपीडी के बारे में पूछा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में रामनगर उप स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन किया।

उन्होंने यहां खंड चिकित्सा अधिकारी से प्रतिदिन इलाज के लिए आने वाले मरीजों की संख्या पूछी और औसत मासिक ओपीडी के बारे में भी जानकारी ली। यहां उपचार के लिए रोजाना औसत 20-25 लोग आते हैं। हर महीने यहां औसत 350-400 ओपीडी होती है।

मुख्यमंत्री ने उप-स्वास्थ्य केन्द्र में दवा वितरण काउंटर और भंडार कक्ष भी देखा। उन्होंने जेनेरिक दवा वितरण, दवाईयों की उपलब्धता, स्टाक के रख रखाव और एक्सपायर्ड दवाईयों के निपटारे के तरीकों की भी जानकारी ली।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news