बिलासपुर

केंद्रीय विवि की स्थापना के बाद पहली पीठ महिमा गुरु के नाम से बनी
09-May-2022 8:09 PM
केंद्रीय विवि की स्थापना के बाद पहली पीठ महिमा गुरु के नाम से बनी

उनके साहित्य कविताओं और लेखों पर शोध और संरक्षण का काम होगा

बिलासपुर, 9 मई। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में आज महिमा संप्रदाय के गुरु महिमा गोसाई के नाम पर गुरुपीठ की स्थापना की गई।

इस मौके पर आयोजित समारोह में दुरुगपाली महासमुंद से महिमा संप्रदाय के संत मदन मोहन दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में स्थापित हो रही महिमा गुरुपीठ के माध्यम से विश्व शांति अहिंसा और अध्यात्म की प्रेरणा मिल सकेगी। महिमा गुरु ने तत्कालीन सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध लोगों को जागरूक करते हुए साहित्य और अध्यात्म का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया था।

समारोह के मुख्य वक्ता काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के पूर्व आचार्य डॉ अवधेश प्रधान ने कहा की महिमा गुरु पीठ की स्थापना से विश्वविद्यालय में नया अध्याय शुरू हो रहा है। यह पीठ स्वाध्याय, अध्यात्म के साथ-साथ परंपरा और सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित करेगी। पीठ की स्थापना से अकादमिक क्षेत्र के लिए एक नई खिड़की खुली है। महिमा गुरु ने तत्कालीन समाज के वंचित लोगों और जनजातियों को जागृत करने में अहम भूमिका निभाई। पीठ के माध्यम से उनके साहित्य कविताओं और अन्य लेखों पर शोध किया जाएगा।

अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने महिमा गुरुपीठ की स्थापना के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र चौहान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारो राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने के लिए अध्यात्म, परंपरा और सांस्कृतिक मूल्यों ने अहम भूमिका निभाई है। हमारा नैतिक दायित्व है कि उनका संरक्षण करें। केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने बाद यह पहला अवसर है, जब यहां पहली अधिकारिक पीठ की स्थापना हो रही है। यह महिमा गुरु के नाम पर देश की एकमात्र पीठ भी है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बेलतरा के विधायक रजनीश सिंह ने कहा भारत प्राचीन काल से ऋषि मुनियों की धरा है। हमें अपनी परंपरा और संस्कृति का संरक्षण करना है। यह मेरा सौभाग्य कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में तीन विश्वविद्यालय हैं।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक मुरली मनोहर सिंह ने किया। इस अवसर विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news